लाइव न्यूज़ :

गढ़चरौली हमला: 15 साल में देश में हुए 15 बड़े नक्सली हमले, 250 से ज्यादा जवान शहीद

By धीरज पाल | Updated: May 1, 2019 15:42 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चरौली जिले में हुए बुधवार को नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है। पिछले 15 सालों में देश के विभिन्न राज्यों में नक्सली हमले हुए। इस हमले में 250 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। 

Open in App
ठळक मुद्दे6 अप्रैल 2010 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के ताड़मेटला में नक्सली हमले में 76 जवान शहीद हो गए थे। जुलाई 2009 छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सली हमले में 29 जवान शहीद हो गए थे।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 16 लोग मारे गये। पुलिस के अनुसार इस विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण ठेकेदार के 25 वाहनों में आग लगा दी। घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में मारे गए लोग गढ़चिरौली पुलिस के त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) के सदस्य थे। ये पुलिसकर्मी वाहन जलाए जाने की घटना वाली जगह जा रहे थे। 

पिछले 15 सालों में देश के विभिन्न राज्यों में नक्सली हमले हुए। इस हमले में 250 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। 

आइए जानते हैं कि बीते 15 सालों में हुए 15 नक्सली हमलों के बारे में:   

1. 9 अप्रैल 2019 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ था। इस हमले में विधायक भीमा राम मंडावी समेत तीन जवान की मौत हो गई थी। इसमें हेड कांस्टेबल छगन कुलदीप, आरक्षक सोमडू कवासी, हेड कांस्टेबल रामलाल ओयमी और वाहन चालक दंतेश्वर मौर्य की मौत हुई थी।   2. 4 अप्रैल 2019  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला किया। इस हमले में  ASI सहित चार जवान शहीद हो गए थे। 

3. 24 अप्रैल 2017छत्तीसगढ़ के सुकमा में लंच करने को बैठे जवानों पर घातक हमला हुआ जिसमें 25  जवान शहीद हो गए।

4. 1 मार्च 2017 सुकमा जिले में अवरुद्ध सड़कों को खाली करने के काम में जुटे सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए और 3 से ज्यादा घायल हो गए।

5. 11 मार्च 2014 झीरम घाटी के पास ही एक इलाके में नक्सलियों ने एक और हमला किया। इसमें 15 जवान शहीद हुए थे। 

6. 12 अप्रैल 2014 बीजापुर और दरभा घाटी में आईईडी ब्लास्ट में पांच जवानों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में सात मतदान कर्मी भी थे। 

7. दिसंबर 2014सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में एंटी-नक्सल ऑपरेशन चला रहे सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया दिया था। नक्सलियों के इस हमले में 14 शहीद हो गए थे जबकि 12 लोग घायल हो गए थे।

8. 25 मई 2013 में छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें कांग्रेस के 30 नेता व कार्यकर्ता मारे गए थे। हमले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 30 से ज्यादा कांग्रेसी मारे गए थे जिनमें महेंद्र कर्मा भी थे।

9. 6 अप्रैल 2010 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के ताड़मेटला में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हुआ किया। इस हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे। 

10. 12 जुलाई 2009 छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में घात लगाकर किए गए हमले में पुलिस अधीक्षक वीके चौबे सहित 29 जवान शहीद हुए।

11. साल 2007 के अगस्त में सुकमा के ताड़मेटला में नक्सली हमला हुआ। इस हमले में थानेदार सहित 12 शहीद हो गए थे। 

12. सुकमा में ही 10 जुलाई 2007 एर्राबोर के उरपलमेटा में नक्सली हमला हुआ। इस हमले में 23 जवान शहीद हो गये थे। 

13. 6 फरवरी 2006 को सुकमा के भेज्जी कोंटा में नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे। 

14 . सितंबर 2005  बीजापुर के गंगालूर में एक नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे। 

(पीटीआई भाषा एजेंसी से इनपुट)

टॅग्स :महाराष्ट्रनक्सल हमलानक्सल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई