लाइव न्यूज़ :

खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह भिंडरावाले के गांव से गिरफ्तार, भेजा जा रहा है डिब्रूगढ़ जेल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 23, 2023 10:31 IST

पंजाब के अजनाला में थाने पर हुई हिंसा के मामले में प्रमुख आरोपी और भगोड़े खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को आखिरकार पंजाब पुलिस ने भिंडरावाले के गांव से गिरफ्तार कर लिया है। कानून-व्यवस्था के लिहाज से उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट किया जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देभगोड़े खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को आखिरकार पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैपंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को जरनैल सिंह भिंडरावाले के मोगा जिले स्थित रोडे गांव से पकड़ाअमृतपाल बीते लगभग एक महीने से पंजाब पुलिस के लिए भारी सिरदर्द बना हुआ था

चंडीगढ़: पंजाब और देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए भारी सिरदर्द बना हुआ 'वारिस दे पंजाब' का मुखिया और पंजाब के अजनाला में थाने पर हुई हिंसा के मामले में प्रमुख आरोपी और भगोड़े खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। लगभग एक महीने से पंजाब पुलिस को छका रहे भगोड़े अमृतपाल सिंह को जरनैल सिंह भिंडरावाले के मोगा जिले स्थित गांव रोडे से रविवार के तड़के पंजाब पुलिस ने हथकड़ी पहनाई।

पंजाब पुलिस की ओर से इस बात की आधिकारिक घोषणा हो गई है कि पंजाब में भारी अशांति फैलाने वाला अमृतपाल आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया है। वह बीते 18 मार्च से फरार चल रहा था। इस संबंध में पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील जारी की है और साथ ही यह भी कहा कि कि जनता किसी भी तरह की अफवाह या फेक न्यूज के झांसे में न आये और न कोई गलत जानकारी शेयर करें। अमृतपाल के गिरफ्तारी संबंधी विस्तृत जानकारी जल्द ही पंजाब पुलिस द्वारा साझा की जाएगी। 

खबरों के अनुसार भगोड़ा अमृतपाल सिंह बीते शनिवार को मोगा पहुंचा था। यहां पर उसने कुछ लोगों के साथ मीटिंग की थी। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस अब गिरफ्तारी के बाद उसे जल्द ही असम के डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है।

पूरे पंजाब में इस गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अमृतसर सहित कई अन्य संवेदनशील शहरों में पुलिस की गश्त बढ़ा गई है और पुलिस अधिकारी बराबर हालात पर नजर बनाये हुए हैं। राज्य का आला पुलिस अधिकारी हर एक पल की जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ साझा कर रहे हैं, वहीं दिल्ली में भी गृहमंत्रालय के अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से हर पल की अपडेट ले रहे हैं।

मालूम हो कि बीते दिनों जब अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर बेहद खामोशी के साथ भारत से लंदन जाने की फिराक में थी तो उसे कथिततौर पर सुरक्षा अधिकारियों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया था और फिर पूछताछ की थी। मामले को लेकर पंजाब में सियासत भी शुरू हो गई और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार पर अमृतपाल सिंह की पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

टॅग्स :अमृतपाल सिंहPunjab Police
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टPunjab: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 4 गिरफ्तार; 7 पिस्तौल बरामद

क्राइम अलर्टPunjab: बंगा में कार पर अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोग घायल

क्राइम अलर्टPunjab: कौन थे नवीन अरोड़ा? फिरोजपुर में बाइक सवारों ने मारी गोली; RSS नेता के बेटे की मौत

भारतपाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे गई पंजाबी महिला लापता, जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई