पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 18 जून पीलीभीत के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में शुक्रवार को आग लगने से वहां रखे विभागीय कागजात जलकर राख हो गए।
अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। अग्निशमन अधिकारी विश्वजीत बनर्जी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।
बीएसए के दफ्तर में शुक्रवार सुबह आग लगने की सूचना पर अग्निशमन दल वहां पहुंचा।
बीएसए चंद्रकेश सिंह ने बताया कि आग सुबह 6 बजे से पहले लगी थी। बीएसए ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। महत्वपूर्ण अभिलेख बच गए है। डिस्पैच रजिस्टर सुरक्षित है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।