ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गईअब इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियांअब रेस्कूय के प्रयास जारी हैं
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को भिवंडी तालुका के सरावली एमआईडीसी में एक डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। सामने आई खबरों के मुताबिक, इस बात के पता चलते ही रेस्क्यू करने की प्रयास जारी है और मौके पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए हैं। भिवंडी, कल्याण और ठाणे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भीषण आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
भिवंडी फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रमोद काकड़े ने कहा, "यह डायपर बनाने का गोदाम है। देर रात तीन बजे आग लगी थी और अभी भी आग बुझाने का काम जारी है। नुकसान के बारे में जानकारी नहीं है।" भिवंडी तालुका के सारावली एमआईडीसी में डायपर निर्माण फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है।