लखनऊ, 14 जुलाई समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहम्मद फहद को पार्टी के सहयोगी संगठन 'समाजवादी युवजन सभा' का राष्ट्रीय अध्यक्ष नामित किया है।
सपा के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार को बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कासगंज जिले के निवासी मोहम्मद फहद को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा देवरिया के रहने वाले उदय प्रकाश यादव को युवजन सभा का राष्ट्रीय महासचिव नामित किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।