लाइव न्यूज़ :

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा-शर्तों पर नहीं, चयन की स्वतंत्रता पर आधारित है भारत की विकास साझेदारी

By भाषा | Updated: October 7, 2019 20:20 IST

Open in App

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि साझेदार देशों के साथ भारत का विकास सहयोग समानता, संप्रभुता के लिए परस्पर सम्मान और चयन की स्वतंत्रता पर आधारित है, न कि प्रतिस्पर्धा, शर्तों और निर्देश पर। भारत के विकास साझेदारी कार्यक्रम ‘भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) के 55 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि वैश्विक विकासशील देश भारत के लिए महत्वपूर्ण साझेदार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम साथ मिलकर दुनिया के 6.3 अरब लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। हममें से कई के सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंध हैं, फिर चाहे वह समु्द्री व्यापार के माध्यम से हों या फिर संस्कृति के। हमारे पूर्वजों ने साथ मिलकर उपनिवेशवाद की बेड़ियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। आज सब सभी का कुल द्विपक्षीय व्यापार करीब 220 अरब डॉलर का है।’’

जयशंकर ने आईटीईसी कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का विकास सहयोग और बहुपक्षवाद के लिए समर्थन अंतर- संबद्धता और परस्पर निर्भरता के दर्शन से प्रेरित है, जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पिछले 55 वर्षों के दौरान आईटीईसी एक ऐसा माध्यम रहा है, जिसके जरिए भारत ने अपनी वृद्धि और विकास के विशाल और अनोखे अनुभव को साझा किया है।

इसके तहत वैश्विक विकासशील देशों के 160 साझेदारों के दो लाख से अधिक सरकारी अधिकारियों और पेशेवरों को देश के शीर्ष संस्थानों में प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर जयशंकर ने ई-विद्या भारती और ई-आरोग्य भारती की शुरूआत की, जो अफ्रीका के लिए टेली-शिक्षा और टेली-चिकित्सा परियोजना है और जो विदेश मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही बड़ी परियोजनाओं में एक है।

जयशंकर ने कहा कि इस परियोजना के जरिए अफ्रीकी छात्र अपने घरों में बैठकर श्रेष्ठ भारतीय शिक्षा हासिल कर सकेंगे और अफ्रीकी चिकित्सकों को भारतीय चिकित्सा दक्षता मिलेगी। 

टॅग्स :जयशंकर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPassport Seva Divas: विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा ऐलान, 'पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन का समय होगा कम'

विश्वKyrgyzstan: पाकिस्तानी छात्रों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, छात्रों को बाहर ना निकलने की सलाह

विश्वलंदन में भारतीय छात्र हुआ लापता, भाजपा नेता ने विदेश मंत्री जयशंकर से लगाई मदद की गुहार

भारत"ग्लोबल साउथ देश आत्मनिर्भरता बनें", विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन से 'आजादी' पर दी सलाह

भारतIndia-US Dialogue: दिल्ली में आज होगी 'टू प्लस टू' वार्ता, जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन के बीच होगी बैठक

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक