Exclusive: पर्यटन के लिए लंबी अवधि का वीजा देने की तैयारी में मोदी सरकार

By संतोष ठाकुर | Published: November 29, 2019 08:10 AM2019-11-29T08:10:58+5:302019-11-29T08:15:36+5:30

पहले चरण में यह सुविधा मित्रवत देशों के नागरिकों के लिए की जा सकती है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ चर्चा की जा रही है.

Exclusive: Narendra Modi Government preparing to grant long-term visa for tourism | Exclusive: पर्यटन के लिए लंबी अवधि का वीजा देने की तैयारी में मोदी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsपर्यटकों के लिए दीर्घकालिक वीजा व्यवस्था चीन जैसे देश में पहले से है.तुर्कमेनिस्तान और रूस में भी इस तरह की वीजा व्यवस्था है.

देश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार पर्यटन के लिए दीर्घकालिक वीजा पर विचार कर रही है. इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने भी सैद्धांतिक रूप से अपनी सकारात्मकता दिखाई है. एक अधिकारी ने कहा कि हमारा मत है कि देश में पर्यटन बढ़ाने के लिए हम देश में आने वाले लोगों को लंबी अवधि का वीजा जारी करें. पहले चरण में यह सुविधा मित्रवत देशों के नागरिकों के लिए की जा सकती है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ चर्चा की जा रही है.

विदेश मंत्रालय ने अपनी ओर से सैद्धांतिक रूप से सहमति दी है. पर्यटकों के लिए दीर्घकालिक वीजा व्यवस्था चीन जैसे देश में पहले से है. हालांकि वहां पर 30 दिन से अधिक रहने वालों को अपने हर दिन का अपना ब्यौरा साझा करना पड़ता है. उन्हें यह बताना पड़ता है कि वह चीन में रहने के दौरान प्रतिदिन वहां पर क्या कर रहे हैं. उन्हें अपना दैनिक कार्यक्रम साझा करना होता है.

तुर्कमेनिस्तान और रूस में भी इस तरह की वीजा व्यवस्था है. हालांकि इनकी विधि कुछ कठिन है. एक अधिकारी ने कहा कि करीब तीस देशों में इस तरह की सुविधा है. हम उनका अध्ययन कर रहे हैं. जिससे हम एक बेहतर और समग्र वीजा नीति बना पाएं. हमारा प्रयास है कि हमारी दीर्घकालिक वीजा नीति सबसे बेहतर हो और अन्य देशों को भी यह आकर्षित करें. हम मित्रवत देशों से भी इसको लेकर सलाह हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.

Web Title: Exclusive: Narendra Modi Government preparing to grant long-term visa for tourism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे