Delhi Liquor Scam: दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। चार दिनों की रिमांड के बाद ईडी ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया। सोमवार को कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट के इस फैसले से केजरीवाल को जोरदार झटका लगा है। यहां बताते चले कि ईडी ने शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल के आवास पर दो घंटे लंबी पूछताछ की थी। जिसके बाद ईडी ने केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था। 22 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में केजरीवाल की रिमांड मांगी गई। कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड दी थी।
गौर करने वाली बात यह है कि कोर्ट में ईडी ने सुनवाई के दौरान उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी की मांग करते हुए कहा कि केजरीवाल हमें कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो हमें गुमराह कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जेल में तीन पुस्तकें पढ़ने की इच्छा जताई है। श्रीमद् भागवत गीता, रामायण और वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी की लिखी पुस्तक।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि मुझे इस ईडी कस्टडी सुनवाई से कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने ईडी के कानून क्यों बदले। उनके इरादे गलत थे। अगर उन्होंने राजनीतिक दृष्टि से किसी को निशाना बनाया है।देखो, वह बच नहीं सकता। वह जेल से बाहर नहीं निकल सकता।
9 समन पर नहीं पहुंचे थे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में ईडी ने इससे पहले 9 बार समन भेजे थे। लेकिन, अरविंद केजरीवाल ईडी के एक भी समन पर नहीं आए। दूसरी तरफ केजरीवाल ईडी के समन को ही बेतर्क बता रहे थे। केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बीते तीन से चार दिनों में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल वीडियो जारी कर केजरीवाल का संदेश दिल्ली वालों के सामने रख रही हैं।