लाइव न्यूज़ :

दिनाकरण के प्रमुख सहयोगी बालाजी ने छोड़ी पार्टी, द्रमुक का थामा दामन 

By भाषा | Updated: December 15, 2018 01:53 IST

पिछले वर्ष धनपाल ने उन विधायकों को मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ विद्रोह करने के कारण अयोग्य ठहरा दिया था। खबरों में दावा किया गया कि मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले खिलाफ अपील नहीं करने के दिनाकरण के फैसले से कई विधायक खुश नहीं हैं।

Open in App

एएमएमके संस्थापक टीटीवी दिनाकरण के महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक वी सेंथिल बालाजी ने पार्टी छोड़कर शुक्रवार को एम के स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक का दामन थाम लिया। अयोग्य ठहराए गए विधायक वी सेंथिल बालाजी यहां पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में एम के स्टालिन की मौजूदगी में द्रमुक में शामिल हुए। वह अयोग्य घोषित किए गए अन्नाद्रमुक के 18 विधायकों में से एक हैं।

सेंथिल के पार्टी से अलग होने के मायने हैं क्योंकि यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब ऐसी खबरें चल रही हैं कि तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल के अन्नाद्रमुक के 18 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के फैसले को 25 अक्टूबर को मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा बरकरार रखने के बाद से एएमएमके संस्थापक दिनाकरण के लिए अपना कुनबा एकजुट रखना मुश्किल हो रहा है।

पिछले वर्ष धनपाल ने उन विधायकों को मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ विद्रोह करने के कारण अयोग्य ठहरा दिया था। खबरों में दावा किया गया कि मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले खिलाफ अपील नहीं करने के दिनाकरण के फैसले से कई विधायक खुश नहीं हैं।

बालाजी के पार्टी छोड़ने पर दिनाकरण ने कहा कि उन्हें इसको लेकर वास्तव में चिंता नहीं है। उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी को शुभकामनाएं दी। 

बालाजी ने कहा कि वह स्टालिन के कार्य से प्रभावित होकर द्रमुक में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि द्रमुक नेता राज्य में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के साथ ही केंद्र की भाजपा नीत राजग से मुकाबला करने को लेकर दृढ़ हैं। उन्होंने स्टालिन के नेतृत्व क्षमता की भी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक ‘‘डूबता जहाज’’ है तथा कई और पदाधिकारी उसे छोड़कर द्रमुक में शामिल होना चाहते हैं। बालाजी ने कहा कि लोग न केवल 2019 के लोकसभा चुनाव में द्रमुक के लिए वोट करेंगे बल्कि 2021 में अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जनादेश देंगे और स्टालिन को मुख्यमंत्री बनाएंगे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पलानीस्वामी ने सालेम में संवाददाताओं से कहा कि सभी को कृतज्ञता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल इसलिए विधायक बने और एक मंत्री भी बने कि वह अन्नाद्रमुक में थे। किसी को भी कृतज्ञता दिखाना नहीं भूलना चाहिए।’’ 

टॅग्स :तमिलनाडु
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारतचक्रवात दित्वा को लेकर हाई अलर्ट, इन 4 राज्यों में तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा; भयंकर तबाही की संभावना

कारोबार16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ, 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते?, प्रति वर्ष 1,829 करोड़ रुपये का भार

क्राइम अलर्टपति और बच्चे को छोड़कर देवर अंशु के साथ फरार पत्नी नेहा कुमारी, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक करके शेखपुरा के देवरा गांव से किया बरामद

भारतनगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का चेन्नई के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक