नई दिल्ली, 30 सितंबर: आंध्र प्रदेश के जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी में छात्रों को कक्षाओं में कम फीसदी उपस्थिति दर्ज कराने की वजह से उन्हें बंधक बनाया गया। एएनआई की खबर के मुताबिक कॉलेज के छात्रों को कम उपस्थि दर्ज कराने की वजह से उन्हें कॉलेज में ही रोक दिया गया। इसके बाद छात्रों ने इसका विरोध किया और कॉलेज की छत पर चढ़ गए।
बताया जा रहा है कि कॉलेज में छात्रों को 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज करानी होती है। कुछ छात्र इसके विरोध में कॉलेज की छत पर चढ़ गए। छात्रों ने बताया कि उनका 75 पर्सेंट से कम अटेंडेंस होने की वजह से उन्हें बंधक बनाया गया। उन्होंने कहा कि जबकि यूनिवर्सिटी का नियम सिर्फ 65 फीसदी अटेंडेंस का है।
कॉलेज के छात्र राम ने बताया कि , 'कम अटेंडेंस के चलते हमें कॉलेज में रोक कर रखा गया। राम ने बताया कि यूनिवर्सिटी का नियम है कि 65 फीसदी तक छात्रों की उपस्थिति होनी चाहिए। जबकि हमारा कॉलेज में जिन छात्रों का 75 फीसदी से कम अटेंडेंस है उन्हें बधक बनाया गया। जो यूनिवर्सिटी नियम के खिलाफ है। हम इस सेमेस्टर के लिए पुराना नियम ही चाहते हैं।