लाइव न्यूज़ :

रमन सिंह फंस सकते हैं मुसीबत में, पूर्व मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

By भाषा | Updated: December 7, 2019 06:17 IST

कुमार ने कहा कि इस घटना में लगभग 200 सुरक्षाकर्मी शामिल थे और पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है

Open in App
ठळक मुद्देरमन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और आदिवासियों ने थाने के समक्ष धरना दिया रमन सिंह तथा उस दौरान बीजापुर और बस्तर क्षेत्र में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधिकरियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की

 छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के सारकेगुड़ा में कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और आदिवासियों ने थाने के समक्ष धरना दिया। हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद इस पर पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सारकेगुड़ा मामले में गठित न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट के पेश होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार और सोनी सोरी आज आदिवासियों के साथ थाने पहुंच गए तथा उन्होंने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा उस दौरान बीजापुर और बस्तर क्षेत्र में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधिकरियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

हिमांशु कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि सारकेगुड़ा मुठभेड़ फर्जी थी। जब आदिवासियों पर गोलीबारी की गई तब वहां कोई भी नक्सली मौजूद नहीं था। इस घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

कुमार ने कहा कि इस घटना में लगभग 200 सुरक्षाकर्मी शामिल थे और पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। हम सब इस घटना के दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस थाने के सामने बैठ गए हैं तथा जब तक उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो जाता है तब तक नहीं हटेंगे। राज्य के बीजापुर जिले के सारकेगुड़ा गांव में 28—29 जून वर्ष 2012 की दरम्यानी रात सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने 17 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था। इस घटना में सात नाबालिग भी थे। पुलिस ने दावा किया था कि नक्सलियों के एकत्र होने बारे में मिली जानकारी के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश वीके अग्रवाल के नेतृत्व वाली एक सदस्यीय जांच आयोग की रिपोर्ट को इस महीने की दो तारीख को विधानसभा में पेश किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों ने बैठक कर रहे ग्रामीणों पर गोलीबारी की थी, जिससे आदिवासियों की मौत हुई थी तथा कुछ घायल हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीणों की बैठक में किसी भी माओवादियों के शामिल होने की जानकारी नहीं है। न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया था कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं बस्तर पुलिस का कहना है कि इस मामले में वह राज्य सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रही है। । बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा है कि पुलिस ने 2012 में सारकेगुडा की घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की थी और मामले में अदालत में आरोप पत्र भी पेश किया गया था।

कानूनी तौर पर हम एक जैसी घटना में दो मामले दर्ज नहीं कर सकते हैं। हम राज्य सरकार से इस मामले में कानूनी राय ले रहे हैं। सुंदरराज ने न्यायिक जांच आयोग के निष्कर्षों पर कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि इस मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है। न्यायिक आयोग ने पहले ही राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी है और अब आगे की कार्रवाई करना उनकी जिम्मेदारी है। भाषा सं. संजीव नीरज नीरज

टॅग्स :रमन सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीBalidani Raja Guru Balakdas Film: फिल्म बलिदानी राजा गुरु बालकदास कर मुक्त, सीएम विष्णु देव साय ने की घोषणा

छत्तीसगढChhattisgarh Assembly Speaker: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह छत्तीसगढ़ के छठे विधानसभा अध्यक्ष बने, देखें लिस्ट

छत्तीसगढCHHATTISGARH: मंत्री पद के दावेदार पर जल्द होगा फैसला, मंत्री पद के आस में बड़े-बड़े विधायक, किसकी लगेगी लॉटरी!

भारतछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

भारतछत्तीसगढ़ में अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम और रमन सिंह को स्पीकर बनाए जाने की संभावना

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत