ठळक मुद्देहादसा द्वारका मोड मेट्रो पर आज (16 जनवरी) सुबह 10:10 am पर हुआ। 50 वर्षीय शख्स ने आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाई थी।
दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन स्टेशन द्वारका मोड़ पर एक यात्री मेट्रो ट्रैक पर कूदा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार मेट्रो डीसीपी ने कहा है कि जो 50 वर्षीय शख्स मेट्रो ट्रैक पर कूदा था उसकी मौत हो गई है। 50 वर्षीय शख्स ने आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाई थी। हादसा द्वारका मोड मेट्रो पर आज (16 जनवरी) सुबह 10:10 am पर हुआ।
इस घटना के बाद द्वारका सेक्टर 21 से राजीव चौक के बीच ब्लू लाइन पर सेवा प्रभावित है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल ब्लू लाइन पर सामान्य सेवा जारी है।