लाइव न्यूज़ :

चौबीसों घंटे जलापूर्ति परियोजना के लिए दिल्ली तीन मंडलों में विभाजित

By भाषा | Updated: September 5, 2021 11:18 IST

Open in App

दिल्ली में 2024 तक प्रत्येक घर में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति करने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी को तीन मंडलों में विभाजित किया गया है। एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पूरे परियोजना क्षेत्र को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है - पूर्व और उत्तरपूर्व मंडल, दक्षिण और दक्षिणपश्चिम मंडल और पश्चिम तथा उत्तरपश्चिम मंडल।’’ इस परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी की 77 प्रतिशत आबादी को पानी की आपूर्ति की जाएगी। मालवीय नगर, वसंत विहार और नांगलोई इलाकों में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति के लिए तीन प्रायोगिक परियोजनाओं के तहत 12 प्रतिशत आबादी को पानी की आपूर्ति की जाती है। एक अधिकारी ने बताया कि वजीराबाद और चंद्रावल जल शोधन संयंत्रों के कमांड इलाकों में चलायी जा रही चौबीसों घंटे पानी आपूर्ति परियोजनाओं के तहत करीब 11 प्रतिशत आबादी आएगी। प्रत्येक जोन के लिए एक ठेकेदार नियुक्त किया जाएगा और उसे संबंधित इलाका सौंपने के पांच वर्षों के भीतर आवश्यक ढांचा निर्मित करने के लिए पुनर्वास और निर्माण कार्य पूरा करना होगा। इसके बाद ठेकेदार 15 वर्षों तक अपने इलाके में पानी आपूर्ति और सीवेज प्रणाली का प्रबंधन करेगा। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड ने ठेकेदारों के चयन के लिए निविदा दस्तावेज तैयार करने के वास्ते एक परामर्शक नियुक्त कर दिया है। दिल्ली जल बोर्ड जल शोधन संयंत्रों तथा सीवेज शोधन संयंत्रों और प्राथमिक भूमिगत जलाशयों के संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगा। पानी की चौबीसों घंटे आपूर्ति के क्रियान्वयन के साथ ही सरकार का लक्ष्य गैर राजस्व जल (एनआरडब्ल्यू) को चरणबद्ध तरीके से कम करके 15 प्रतिशत तक लाना है। एनआरडब्ल्यू का मतलब उपभोक्ता तक पहुंचने से पहले लीक या चोरी हुआ पानी है। दिल्ली में जहां लाखों लोग गैरकानूनी बोरवेल और निजी टैंकरों पर आश्रित रहते हैं वहां 42 प्रतिशत पानी चोरी या लीक हो जाता है। दिल्ली में औसतन प्रत्येक घर को हर दिन करीब चार घंटे पानी की आपूर्ति होती है। दिल्ली जल बोर्ड हर दिन करीब 935 मिलियन गैलन पानी की आपूर्ति करता है,जबकि मांग 1,140 एमजीडी की है। अनुमान के मुताबिक दिल्ली के पास मार्च 2025 तक 1,305 एमजीडी पानी होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वमुहम्मद यूनुस ने पाक जनरल को गिफ्ट किया ऐसा मैप जिसमें भारत का नॉर्थईस्ट बांग्लादेश में दिखाया गया

भारतब्लॉग: उल्फा के साथ समझौते से पूर्वोत्तर में शांति की बंधती उम्मीद

भारतभारत सरकार को मणिपुर में मिली बड़ी सफलता, UNLF ने समर्पण कर मुख्यधारा में लौटने पर किया समझौता

भारतकिरण रिजिजू ने की गौरव गोगोई की आलोचना, कहा- पूर्वोत्तर से सांसद होने के नाते आपको पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहिए था

भारतअमृत अमृत भारत योजना के तहत यूपी के 55 स्टेशनों की बदलेगी सूरत, पूर्वोत्तर के 12 स्टेशन शामिल, देखें सूची

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई