भारत सरकार को मणिपुर में मिली बड़ी सफलता, UNLF ने समर्पण कर मुख्यधारा में लौटने पर किया समझौता

By आकाश चौरसिया | Published: November 29, 2023 05:48 PM2023-11-29T17:48:17+5:302023-11-29T18:08:02+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि आज उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर के सबसे पुराने उग्रवादी संगठन यूएनएलएफ ने आत्सममर्पण करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। इसके तहत उनके लोग अपने हथियार समर्पण करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं।

Indian government got success in Manipur UNLF surrendered made agreement | भारत सरकार को मणिपुर में मिली बड़ी सफलता, UNLF ने समर्पण कर मुख्यधारा में लौटने पर किया समझौता

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि भारत सरकार को बड़ी सफलता हाथ लगीमंत्री के मुताबिक, अब यूएनलएलएफ ने समझौते पर हस्ताक्षर कर दिये हैंमणिपुर का सबसे पुराना उग्रवादी संगठन यूएनएलएफ है

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि सरकार को बड़ी सफलता मिली है। मणिपुर के सबसे पुराना उग्रवादी समूह ने आत्मसमर्पण करने को लेकर समझौता नई दिल्ली में किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के उत्तरपूर्व राज्यों में लगातार स्थायी शांति प्रयासों के तहत यह बड़ा कदम है। 

यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट मणिपुर का सबसे पुराना उग्रवादी संगठन है। संगठन ने मुख्यधारा में लौटने और हिंसा के रास्ते को त्यागने के प्रस्ताव पर हामी भर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "मैं इस कदम पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत स्वागत करता हूं और उन्हें भविष्य में शांति और प्रगति के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"  

गृह मंत्रालय द्वारा कई अन्य उग्रवादी संगठनों के साथ यूएनएलएफ पर प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ दिनों बाद यह शांति समझौता हो पाया। यह निर्णय तब लिया गया जब केंद्र को लगा कि ये संगठन मणिपुर में सुरक्षा बलों, पुलिस और नागरिकों पर हमलों और हत्याओं के साथ-साथ भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल हैं।

UNLF क्या है?
24 नवंबर, 1964 को एरियाबम समरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्थापित, यूएनएलएफ उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में सबसे पुराना मैतेई विद्रोही समूह है। 70 और 80 के दशक में, संगठन ने मुख्य रूप से लामबंदी और भर्ती पर ध्यान केंद्रित किया। 1990 में, इसने भारत से मणिपुर की 'मुक्ति' के लिए एक सशस्त्र संघर्ष शुरू करने का निर्णय लिया। उसी वर्ष, इसने मणिपुर पीपुल्स आर्मी (एमपीए) नामक एक सशस्त्र विंग का गठन किया।

Web Title: Indian government got success in Manipur UNLF surrendered made agreement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे