अमृत अमृत भारत योजना के तहत यूपी के 55 स्टेशनों की बदलेगी सूरत, पूर्वोत्तर के 12 स्टेशन शामिल, देखें सूची

By अनिल शर्मा | Published: August 6, 2023 03:05 PM2023-08-06T15:05:11+5:302023-08-06T15:08:23+5:30

पीएमओ ने बताया था कि स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। पीएमओ ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं और रेलवे लोगों के लिए परिवहन का पसंदीदा साधन है। 

Amrit Bharat Station Redevelopment of 55 stations in UP 12 stations of Northeast included see list | अमृत अमृत भारत योजना के तहत यूपी के 55 स्टेशनों की बदलेगी सूरत, पूर्वोत्तर के 12 स्टेशन शामिल, देखें सूची

फोटोः वीडियो स्क्रिनशॉट

Highlights प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी। पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी।

Amrit Bharat Station yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी। इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी और इसके तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

प्रधानमंत्री ने जिन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी उनमें उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनों के नाम शामिल हैं। जिनमें पूर्वोत्तर के 12 स्टेशन भी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, वाराणसी, लखनऊ और इज्जतनगर मंडल के देवरिया और बस्ती समेत 12 अमृत भारत स्टेशनों का 433 करोड़ रुपए में पुनर्विकास होगा।

इन स्टेशनों में वाराणसी सिटी, वाराणसी कैंट, बलिया, आजमगढ़, देवरिया सदर, बस्ती, बादशाह नगर, ऐशबाग, सीतापुर,  लालकुआँ, कासगंज एवं फर्रुखाबाद शामिल हैं। बजट आवंटन के साथ स्टेशनों का मॉडल भी तैयार कर लिया गया है। 

पीएमओ ने बताया था कि स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। पीएमओ ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं और रेलवे लोगों के लिए परिवहन का पसंदीदा साधन है। 

उसने कहा था कि मोदी ने रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता दी है। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री के इस दृष्टिकोण के मद्देनजर 1,309 स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' शुरू की गई है।

उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान के 55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात एवं तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं। 
 

Web Title: Amrit Bharat Station Redevelopment of 55 stations in UP 12 stations of Northeast included see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे