नई दिल्ली,1 जून: सोशल मीडिया कब किसको स्टार बना दे ये कहा नहीं जा सकता। मध्य प्रदेश के प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। पिछले दो दिन से अपनी डांस की वजह से इंटरनेट सनसनी बने हुए हैं। अब जबकि उनका डांस इतना वायरल हो चुका है, तो लोग उनके बारे में और जानना-पढ़ना चाहते हैं। अपने वायरल वीडियो के बारे में बात करते हुए प्रोफेसर संजीव कहते हैं- 'ये अविश्ववसनीय है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा डांस इतना वायरल हो गया है। लोगों के प्यार और सपोर्ट के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मैं 1982 से लगातार डांस कर रहा हूं और मेरे आइडियल गोविंदा जी हैं। उम्मीद है कि अब मुझे और डांस के मौके मिलेंगे।'
वहीं प्रोफेसर संजीव की पत्नी से जब मीडिया ने पति के रातों-रात सेलिब्रेटी बनने पर बात की तो अपनी फीलिंग बताते हुए वो कहती हैं- 'उनका वायरल वीडियो के बारे में जब पता चला, तब बहुत खुशी हुई। रिश्तेदार से लेकर हर जगह से हमें फोन आ रहे हैं। लोग मिलने आ रहे हैं और बधाई दे रहे हैं। मैं उनके लेवल का डांस तो नहीं कर सकती हूं लेकिन जब स्टेज पर कपल डांस के लिए बुलाया जाता है तो सपोर्ट के लिए बस खड़ी रहती हूं।'
बता दें कि विदिशा के रहने वाले प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव का एक वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजीव अपने अपने साले की शादी में गोविन्दा की फिल्म खुदगर्ज के गाने "मय से मीना से न पैमाने से..." पर डांस कर रहे हैं। लोगों को उनका ये अंदाज खूब पसंद आया। उस वाीडियो के वायरल होने के बाद प्रोफेसर संजीव के दो-तीन और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
उनका डांस देखकर ना सिर्फ आमजन बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए। शिवराज सिंह चौहाना ने ट्वीट करके लिखा-"हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफ़ेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की ज़िंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास बात है..."
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें