लाइव न्यूज़ :

Covid cases in Bihar: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद सहित 2 मंत्री कोविड पॉजिटिव, सीएम नीतीश के आवास पर कई कर्मचारी संक्रमित

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 05, 2022 2:16 PM

Covid cases in Bihar:  बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद सहित नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के चार सदस्य बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

Open in App
ठळक मुद्देकार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को उपस्थिति रहने की अनुमति होगी।जिम, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल और स्टेडियम भी बंद रहेंगे।रेस्त्रां केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।

Covid cases in Bihar: बिहार में कोविड कहर तेज है। डिप्टी सीएम रेणु देवी और तार किशोर प्रसाद सहित बिहार के चार मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सरकार की कैबिनेट बैठक की शुरुआत से पहले इनका परीक्षण किया गया था। सीएम नीतीश आवास पर 22 प्रतिशत कर्मचारी संक्रमित हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को सुबह 11:30 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक से पहले कोरोनावायरस के लिए अनिवार्य परीक्षण का निर्देश दिया था। दो डिप्टी सीएम के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और आबकारी मंत्री सुनील कुमार शामिल हैं।

आबकारी मंत्री सुनील कुमार मंगलवार को औरंगाबाद में अपनी समाज सुधार अभियान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मौजूद थे। हालांकि, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन जो सुनील कुमार के साथ औरंगाबाद में मौजूद थे, ने नकारात्मक परीक्षण किया और कैबिनेट बैठक में भाग लिया।

पटना जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 565 नए मामले आए और 24 घंटों में आए मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी हो गयी है जबकि बिहार में संक्रमण के 893 आए, जिसके कारण नीतीश कुमार सरकार को रात्रि कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लगाने का आदेश देना पड़ा जो बृहस्पतिवार से लागू होंगी।

राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, 21 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह पांच तक कर्फ्यू होगा और साथ ही अन्य पाबंदियां लगायी जाएंगी। आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे और केवल ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराने की अनुमति होगी।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल पटना में अपने निवास में पृथक-वास पर हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को अलग कर लें और सेहत संबंधित सभी सतर्कता बरतें। आप सब भी अपना ध्यान रखें ।’’

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने ट्वीट कर बताया, ‘‘सर्दी बुखार के प्रारंभिक लक्षणों के बाद जांच कराने पर संक्रमण की पुष्टि हुई है। विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये सभी लोग अपनी कोविड जांच जरूर करा लें। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोग सामाजिक दूरी के पालन के साथ मास्क का प्रयोग करें और टीकाकरण जरूर करायें।’’

दोनों उप मुख्यमंत्रियों के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं। चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोविड जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। घर में पृथक-वास पर हूं। जो भी विगत दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं। कृपया सावधानी बरतते हुए अपनी जांच करवा लें।’’

उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के भी संक्रमित होने की जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले कैबिनेट के सभी सदस्यों की एहतियात के तौर पर आरटीपीसीआर जांच की गई। इस बीच मुख्यमंत्री की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन के पिछले दिनों संक्रमित होने के बाद पार्टी मुख्यालय को बंद कर दिया गया है। 

टॅग्स :बिहार में कोरोनाकोविड-19 इंडियाओमीक्रोन (B.1.1.529)बी.1.1529नीतीश कुमारBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकर्नाटक: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राज्य सरकार द्वारा की गई बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता की मौत

क्रिकेटGautam Gambhir meet Amit Shah: अमित शाह से मिले गौतम गंभीर, क्या राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे पूर्व सांसद, जानें टीम इंडिया कोच पर क्या बोले

भारतMumbai North West LS seat row: उद्धव गुट की शिवसेना खटखटाएगी अदालत का दरवाजा , कहा 'हमने सीट जीत ली है'

भारतBihar Politics News: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में लाने की मांग, विद्यानंद विकल ने फेसबुक पोस्ट लिखा, पढ़िए

भारतAssembly Polls 2024 UPDATES: महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू कश्मीर के लिए चुनाव प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति, देखें लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार: जेडीयू सांसद ने मुसलमानों और यादवों के लिए काम करने से किया इनकार, सांसद ने स्पष्ट रूप से बताई वजह

भारतमणिपुर हिंसा पर अमित शाह ने कहा- जातीय विभाजन को पाटने के लिए मैतई और कुकी दोनों समुदाय से करेंगे बात

भारततेलंगाना: कांग्रेस विधायक ने बकरीद की शुभकामना देने वाले अपने पोस्टर पर विवाद के बाद माफी मांगी, पोस्टर में हरे रंग से गाय की आकृति दिखाई गई

भारतवायनाड सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी केरल की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

भारतMonsoon Update: उत्तर-पश्चिम भारत में इस तारीख के बीच पहुंंचेगा मानसून, अगले 3 से 5 दिनों में इन राज्यों में होगी भारी बर्षा