भारत में करोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 47,704 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 654 लोगों की मौत भी कोरोना महामारी से हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,83,157 हो गई है।
इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 4,96,988 है। वहीं, 9,52,744 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से देश में कुल 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार के अनुसार कोरोना से ठीक होने मरीजों की दर में और सुधार आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब कोरोना से रिकवरी रेट 64.23 प्रतिशत हो गई है।
सरकार के अनुसार रिकवरी और डेथ रेट (मृत्यु दर) का अनुपात देश में 96.6%:3.4% है। पिछले दो दिनों में कोरोना टेस्ट में भी काफी तेजी आई है। पिछले दो दिनों से दो दिनों से रोजाना 5 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। 26 जुलाई को 5,15,000 सैंपल टेस्ट हुए तो वहीं कल 5,28,000 सैंपल जांचे गए। आईसीएमआर के अनुसार अब तक देश में कुल 1,73,34,885 टेस्ट कोरोना के किए जा चुके हैं। ये आंकड़े 27 जुलाई तक के हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना काबू में नहीं, दिल्ली में थमा
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में फिलहाल कोई खास कमी होती नजर नहीं आ रही है। राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 7,924 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,83,723 हो गई। वहीं, संक्रमण के कारण 227 और लोगों की जान जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 13,883 हो गई।
महाराष्ट्र में कोरोना ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,21,944 है। मुंबई महानगर और उसके उपनगरीय क्षत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,021 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 1,10,182 हो गई, जबकि क्षेत्र में 39 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,132 हो गई।
वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के मामलों में तेज गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए, जो पिछले दो महीने में प्रतिदिन के मामलों में सबसे कम है। इन नये मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,31,219 हो गई। साथ ही देश की राजधानी में मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना से 3,853 लोगों की जान गई है।