लाइव न्यूज़ :

Lokmat Wrap-up: कर्नाटक के सियासी नाटक समेत शुक्रवार दिनभर की सभी बड़ी खबरों का जंक्शन

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 19, 2018 04:47 IST

शुक्रवार 18 मई को देश और दुनिया में बहुत कुछ घटित हुआ। खबरों के भंडार के  बीच से हम आपके लिए लाए हैं दिनभर की बड़ी खबरें।

Open in App

नई दिल्ली, 19 मईः एक तरफ कर्नाटक का सियासी नाटक अपने चरम है दूसरी तरफ आईपीएल का रोमांच अपने अगले चरण की तरफ बढ़ रहा है। शुक्रवार 18 मई को देश और दुनिया में बहुत कुछ घटित हुआ। खबरों के भंडार के  बीच से हम आपके लिए लाए हैं दिनभर की बड़ी खबरें।

1. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को राज्य विधानसभा में 28 घंटे से भी कम समय में बहुमत साबित करने का आदेश दिया। कर्नाटक में शनिवार को विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है जिसमें महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण होगा। अधिक पढ़ेंः- प्रो-टेम स्पीकर की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती पर सुनवाई आज, जानें बोपैया का ट्रैक रिकॉर्ड

2. जनता दल (सेकुलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी अपने विधायकों के साथ देर रात हैदराबाद से बेंगलुरु रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने बेंगलुरू से उसके दो विधायकों का ‘‘अपहरण ’’ कर लिया है। अधिक पढ़ेंः- हैदराबाद से बेंगलुरु रवाना हुए कुमारस्वामी, बोले- बीजेपी ने उनके दो विधायकों को किया 'हाईजैक'

3. हवाना के जोस मार्टी हवाई अड्डे पर आज उड़ान भरने के तुरंत बाद क्यूबा के सरकारी एयरवेज का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 104 यात्री सवार थे। सरकारी एजेंसी प्रेनसा लातिना ने खबर दी कि क्यूबा के सरकारी एयरवेज द्वारा संचालित बोइंग-737 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान राजधानी से पूर्वी शहर होलगुइन जा रहा था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस दुर्घटना में 100 से अधिक लोगों के मरने की आशंका है। अधिक पढ़ेंः- क्यूबा में उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया यात्री विमान, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

4. अमेरिका में टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में आज एक बंदूकधारी की गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी। यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर सांता फे हाईस्कूल में यह वारदात हुई। एक अज्ञात कानून प्रवर्तन अधिकारी को भी गोली लगी लेकिन वह जख्म गंभीर नहीं है। अधिक पढ़ेंः- अमेरिकाः टेक्सास हाई स्कूल में गोलीबारी से आठ लोगों की मौत, प्रेसिडेंट ट्रंप ने दिया ये बयान

5. उत्तराखंड में चंपावत जिले के बिचई क्षेत्र में पूर्णागिरी मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर के चढ़ जाने से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये । मृतकों में ज्यादातर किशोरवय श्रद्धालु हैं जो अपनी मन्नत पूरी होने पर नंगे पैर मंदिर जा रहे थे। अधिक पढ़ेंः- उत्तराखंड: पूर्णागिरि मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचला, 11 की मौत

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के एकदिवसीय दौरे पर जाएंगे। उनके तीनों क्षेत्रों के दौरे से पहले शहर में त्रिस्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। प्रधानमंत्री के दौरे ने आतंकवाद से ग्रस्त और 2016 से हिंसा की घटनाओं में वृद्धि देखने वाली कश्मीर घाटी के लोगों में आशा पैदा की है। अधिक पढ़ेंः- जम्मू-कश्मीर के दौर पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जानें पूरा कार्यक्रम 

7. हर्षल पटेल (नाबाद 36) और विजय शंकर (नाबाद 36) की संघर्षपूर्ण पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 128 ही बना पाई। अधिक पढ़ेंः IPL 2018: धोनी की अनुभवी टीम पर श्रेयस अय्यर की युवा टीम पड़ी भारी, 34 रनों से दी मात

8. देश के 20 से ज्यादा राज्यों में एक बार फिर आंधी-तूफान का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है। एडवाइजरी जारी कर आने वाले तीन दिनों में उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी तूफान और मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। अधिक पढ़ेंः- तूफान 'सागर' मचा सकता है तबाही, मौसम विभाग ने इन राज्‍यों में जारी किया अलर्ट

9. छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि कार्यकर्ताओं से सलाह लेकर ही उम्मीदवारी के टिकट दिये जाएंगे और बाहर से आने वालों को तवज्जो नहीं दी जाएगी।

10. पूर्व रूसी जासूस सर्जेई स्क्रीपल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें और उनकी बेटी यूलिया को करीब दो महीने पहले जहर दिया गया था और इस घटना के चलते ब्रिटेन और रूस के बीच राजनयिक गतिरोध शुरू हो गया था।

11. नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने आज कहा कि भारत सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है लेकिन देश के सामने अगले 30 साल तक 9 से 10 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने की चुनौती है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :लोकमत हिंदी समाचारकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018लोकमत न्यूज़ बुलेटिन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसच्चा सुख परिश्रम की कोख से ही जन्मता है

भारतजीवन की लंबाई और गुणवत्ता का सवाल, सृजन की चाह न हो तो जीवन का लक्ष्य अधूरा रह जाएगा

भारतSur Jyotsna National Music Award 2025: विजय दर्डा ने संगीत को बताया पूरी तरह से विज्ञान

भारतSur Jyotsna National Music Award 2025: 'जीवन में अगर रस नहीं तो जीवन निरर्थक है...', सुर ज्योत्सना अवॉर्ड में बोलीं सोनल मानसिंह

भारतBook 'THE CHURN' Launch Event: डॉ. विजय दर्डा की किताब 'द चर्न' का हुआ विमोचन, जानें किताब के बारे में क्या बोले विजय दर्डा

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील