उत्तराखंड: पूर्णागिरि मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचला, 11 की मौत

By भाषा | Published: May 18, 2018 07:56 PM2018-05-18T19:56:09+5:302018-05-18T19:56:09+5:30

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए चंपावत जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

Uttarakhand: 11 pilgrims killed in Purnagiri temple in | उत्तराखंड: पूर्णागिरि मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचला, 11 की मौत

उत्तराखंड: पूर्णागिरि मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचला, 11 की मौत

देहरादून, 18 मई: उत्तराखंड में चंपावत जिले के बिचई क्षेत्र में पूर्णागिरी मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर के चढ़ जाने से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये । मृतकों में ज्यादातर किशोरवय श्रद्धालु हैं जो अपनी मन्नत पूरी होने पर नंगे पैर मंदिर जा रहे थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए चंपावत जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

चंपावत जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले श्रद्धालु सुबह पांच बजे पहाड़ की चोटी पर स्थित पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहा डंपर उन पर चढ़ गया।

दुर्घटना में नौ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। घटना में 19 अन्य श्रद्धालु घायल हो गये जिनमें से नौ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। गंभीर घायलों का उपचार खटीमा के अस्पताल में किया जा रहा है जबकि सामान्य घायल टनकपुर के अस्पताल में भर्ती हैं।

मृतक श्रद्धालुओं की पहचान बरेली जिले के बहेड़ी के रहने वाले वीर सिंह (18), सोनू (आठ), विशाल (17), रामकुमार (16), दीनदयाल (35), बाबू (12), केशर सिंह (16), राम स्वरूप (40), सोहन (40) और कमल (19) के रूप में की गयी है। डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री रावत ने दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के लिये जिलाधिकारी चम्पावत को निर्देश दिये हैं।

Web Title: Uttarakhand: 11 pilgrims killed in Purnagiri temple in

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे