हैदराबाद से बेंगलुरु रवाना हुए कुमारस्वामी, बोले- बीजेपी ने उनके दो विधायकों को किया 'हाईजैक'

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 19, 2018 01:58 AM2018-05-19T01:58:19+5:302018-05-19T01:58:19+5:30

कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले हैदराबाद से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए कुमारास्वामी और अन्य जेडी(एस) विधायक।

HD Kumaraswamy with JD(S) MLAs on board a Hyderabad-Bengaluru flight floor test in Karnataka assembly | हैदराबाद से बेंगलुरु रवाना हुए कुमारस्वामी, बोले- बीजेपी ने उनके दो विधायकों को किया 'हाईजैक'

हैदराबाद से बेंगलुरु रवाना हुए कुमारस्वामी, बोले- बीजेपी ने उनके दो विधायकों को किया 'हाईजैक'

हैदराबाद, 18 मईः जनता दल (सेकुलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी अपने विधायकों के साथ देर रात हैदराबाद से बेंगलुरु रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने बेंगलुरू से उसके दो विधायकों का ‘‘अपहरण ’’ कर लिया है। हालांकि कुमारस्वामी ने आशा जताई कि वे कल सुबह उनके खेमे में शामिल हो जाएंगे। हैदराबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने दावा किया कि बीजेपी कई तरह के प्रलोभन देकर उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में शनिवार शाम चार बजे महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण किया जाएगा।

जरूर पढ़ेंः- प्रो टेम स्पीकर की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती पर सुनवाई आज, जानें बोपैया का ट्रैक रिकॉर्ड


कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए संख्याबल नहीं है। कांग्रेस जेडी(एस) गठबंधन द्वारा कल विश्वास मत गिराया जाएगा। कुमारस्वामी ने कहा , ‘‘हमें पता है कि बेंगलुरु से दो विधायकों का अपहरण कर लिया गया था। एक विधायक हमारे संपर्क में है। कल सुबह वह हमारे खेमे में शामिल होने वाले हैं। ’’ कुमारस्वामी हैदराबाद के नोवोटल होटल में अपने विधायकों के साथ ठहरे हुए थे।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 15 मई को रिजल्ट आने पर 222 विधानसभा सीट वाले कर्नाटक में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस व उसके सहयोगी दल बीएसपी को 38 सीटें मिली थीं। बहुमत के लिए जरूरी 112 सीटें हैं।

PTI-Bhasha Inputs

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: HD Kumaraswamy with JD(S) MLAs on board a Hyderabad-Bengaluru flight floor test in Karnataka assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे