तूफान 'सागर' मचा सकता है तबाही, मौसम विभाग ने इन राज्‍यों में जारी किया अलर्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 18, 2018 06:22 PM2018-05-18T18:22:29+5:302018-05-18T18:22:29+5:30

 देश के 20 से ज्यादा राज्यों में एक बार फिर आंधी-तूफान का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है।

cyclone sagar imd issues advisory india states and union territory delhi ncr weather | तूफान 'सागर' मचा सकता है तबाही, मौसम विभाग ने इन राज्‍यों में जारी किया अलर्ट

तूफान 'सागर' मचा सकता है तबाही, मौसम विभाग ने इन राज्‍यों में जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली, 18 मई:  देश के 20 से ज्यादा राज्यों में एक बार फिर आंधी-तूफान का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है। एडवाइजरी जारी कर आने वाले तीन दिनों में उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी तूफान और मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘ सागर ’ के संबंध में तमिलनाडु , केरल , कर्नाटक , गोवा , महाराष्ट्र और लक्षद्वीप को आज परामर्श जारी किया।  चक्रवाती तूफान यमन के अदन शहर से करीब 390 किलोमीटर दक्षिण - पूर्व में तथा सोकोत्रा द्वीप समूह से 560 किलोमीटर पश्चिमी - उत्तर पश्चिम में अदन की खाड़ी के ऊपर केंद्रित है। 

परामर्श में देते हुए कहा गया है कि अगले 12 घंटों में इसके थोड़ा मजबूत होने और फिर पश्चिमी - दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि मछुआरे अगले 48 घंटों के दौरान अदन की खाड़ी और पश्चिमी मध्य तथा दक्षिण - पश्चिमी अरब सागर के आसपास के क्षेत्रों में न जाएं। 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं तूफानी हवाएं 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच रही हैं। 

अगले 24 घंटों में इनकी चपेट में अदन की खाड़ी और पश्चिमी मध्य एवं दक्षिण पश्चिमी अरब सागर के आसपास के क्षेत्रों के आने की संभावना है। उसके बाद धीरे-धीरे यह कमजोर हो जाएगा। इस दौरान अदन की खाड़ी और पश्चिमी मध्य एवं दक्षिण पश्चिमी अरब सागर में अगले 24 घंटों में समुद्र में परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी।

Web Title: cyclone sagar imd issues advisory india states and union territory delhi ncr weather

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे