गाजियाबाद, 10 मार्च केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भविष्य में आने वाली सुरक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए खुद को ''खामी रहित'' तथा ''किफायती'' बल के तौर पर स्थापित करने पर काम कर रहा है। बल के प्रमुख ने बुधवार को यह बात कही।
सीआईएसएफ के महानिदेशक सुबोध जायसवाल ने कहा कि वे इस धारणा को बदलने पर काम कर रहे हैं कि सीआईएसएफ एक ''खर्चीला बल'' है।
उन्होंने बल के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
डीजी जायसवाल ने कहा, ''हम भविष्य की चुनौतियों को मद्देनजर रखते हुए खुद को किफायती बल के तौर पर स्थापित करने के सतत प्रयास कर रहे हैं। इसके लिये हम अपने मानव संसाधन और उपलब्ध आधुनिक तकनीक के बीच बेहतर तालमेल बनाने की कोशिश में लगे हैं। हम हमारी सेवाएं लेने वालों की नयी जरूरतों पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ''हम हमारी सेवाएं लेने वालों के प्रति जवाबदेह बल बनने के लिये प्रयासरत हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।