लाइव न्यूज़ :

'छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़काया': नागपुर हिंसा पर बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस

By रुस्तम राणा | Updated: March 18, 2025 14:05 IST

मंगलवार को विधानसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़काया है, लेकिन इसके बावजूद सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महाराष्ट्र में शांति बनी रहे।" 

Open in App
ठळक मुद्देफडणवीस ने नागपुर में हुई हालिया हिंसा को 'पूर्व नियोजित साजिश' बतायाउन्होंने इस अशांति को फिल्म 'छावा' की रिलीज के बाद बढ़ती भावनाओं से जोड़ासीएम ने आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में हुई हालिया हिंसा को 'पूर्व नियोजित साजिश' बताया और इस अशांति को फिल्म 'छावा' की रिलीज के बाद बढ़ती भावनाओं से जोड़ा है। मंगलवार को विधानसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़काया है, लेकिन इसके बावजूद सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महाराष्ट्र में शांति बनी रहे।" 

उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमले की कड़ी निंदा की और आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा में बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने नागपुर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए थे, जिन्हें गलत सूचना के कारण बाधित किया गया। उन्होंने कहा, "अफवाहें फैलाई गईं कि धार्मिक वस्तुओं का अपमान किया गया है। यह एक सुनियोजित हमला प्रतीत होता है।"

उन्होंने खुलासा किया कि करीब 80 लोगों की भीड़ ने जानबूझकर पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाकर पथराव किया। उन्होंने कहा, "एक पुलिस अधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया और तीन डिप्टी कमिश्नरों पर हमला किया गया। कुछ घरों को खास तौर पर निशाना बनाया गया और एक डीसीपी गंभीर रूप से घायल हो गया।"

फडणवीस ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे झूठी अफ़वाहों ने तनाव बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "अफ़वाहें फैलाई गईं कि कब्र पर रखे धार्मिक प्रतीक को अपवित्र किया गया। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।"

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, अधिकारियों ने पाँच आपराधिक मामले दर्ज किए हैं और 11 पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की है। इसके अतिरिक्त, राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) की पाँच टुकड़ियाँ तैनात की गई हैं, फडणवीस ने बताया।

नागपुर के महल इलाके में सोमवार देर रात हिंसा भड़क उठी, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले से औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक धार्मिक ग्रंथ का अपमान किया गया है।

झड़पों के बाद, कानून प्रवर्तन ने 50 लोगों को हिरासत में लिया और कई एफआईआर दर्ज कीं। आगे की अशांति को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारी सामान्य स्थिति बहाल करने और भविष्य की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास जारी रखे हुए हैं।

टॅग्स :देवेंद्र फड़नवीसमहाराष्ट्रनागपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल