सुकमा, 24 मार्च: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों के हमला कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस आईईडी विस्फोट में 4 जिला रिजर्व गार्ड के जवान केरलापाल से 10 किलोमीटर दूर एक IED ब्लास्ट में घायल हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 8 नक्सली हुए घायल
इससे पहले 13 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे। तब से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी था। सेना को 21 मार्च को इसमें सफलता मिली थी। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। 15 नक्सलियों के साथ-साथ उस इलाके के दो फरार चल रहे बदमाशों को भी गिरफ्तार किया था। सुरक्षाकर्मियों ने इन नक्सलियों को सुकमा के पुष्पल और भेज्जी इलाके से गिरफ्तार किया था। बता दें कि 13 मार्च को नक्सलियों ने एंटी लैंडमाइन वाहन को आईईडी ब्लास्ट लगाकर कर उड़ा दिया था। इस विस्फोट में सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन के 9 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं छह जवान घायल थे। जिनकी स्थिति में अब सुधार है।
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, 9 जवान शहीद, 6 की हालत गंभीर
कब-कब सुकमा में नक्सलियों ने किया हमला
- 11 मार्च 2017 में सुकमा में माओवादियों ने सीआरपीएफ के 12 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था।
- 2017 के अप्रैल महीने में नक्सलियों के घात लगाकर हमला किया था। जिसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे।
- 25 मई 2013 में भी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक हजार से ज्यादा नक्सलियों ने कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया। इस हादसे 25 लोगों की मौत हो गई थी।