लाइव न्यूज़ :

CAA protest: कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा-आज नियंत्रण में स्थिति, अल्पसंख्यकों के साथ बातचीत जारी

By स्वाति सिंह | Updated: December 20, 2019 12:45 IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को लोगों से अपील की कि वे अफवाह फैलाने वाले निहित स्वार्थी तत्वों से बच कर रहें।

Open in App
ठळक मुद्दे पुलिस हिरासत में लिए गए दो केरल पत्रकारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है मंगलौर में प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियों के कारण दो लोगों की मौत हो गई। 

कर्नाटक ने गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने रिपोर्ट्स में कहा कि मंगलौर में पुलिस हिरासत में लिए गए दो केरल पत्रकारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, वे केरल से आए थे, उन्हें वापस भेज दिया गया है। उन्होंने कहा 'बहुत से लोग पड़ोसी राज्य से आए थे और उनकी उपस्थिति के कारण बहुत सारी हिंसा पैदा हुई है। आज स्थिति शांतिपूर्ण है, यह नियंत्रण में है। हम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से बातचीत कर रहे हैं।

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को लोगों से अपील की कि वे अफवाह फैलाने वाले निहित स्वार्थी तत्वों से बच कर रहें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राज्य के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मैं कर्नाटक के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे उन लोगों से बचें जो निहित स्वार्थ के लिए अफवाहें फैला रहे हैं और राज्य की शांति और सौहार्द को भंग करने की कोशिश कर रहे हैँ।’’ 

उन्होंने कहा कि सीएए से किसी भी धर्म के भारतीय नागरिक के अधिकारों और सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा इसलिए बुरे इरादे वाले अफवाहों की तरफ ध्यान न दें और कर्नाटक की शांति पसंद छवि को बर्बाद न होनें दे। कर्नाटक के मंगलौर में प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियों के कारण दो लोगों की मौत हो गई। 

प्रदर्शनकारी धारा 144 का उल्लंघन करते हुए सड़क पर उतर आए और पुलिस ने इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार रात मंगलुरु सिटी और दक्षिण कन्नड़ जिले क्षेत्रों में अगले 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया था। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब हिंसा प्रभावित मेंगलुरु में हालात ‘‘एकदम शांतिपूर्ण’’ और ‘‘नियंत्रण में’’ हैं। कर्फ्यू लगे होने के बाद लोग सड़कों से नदारद हैं। शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। मंगलौर पुलिस आयुक्त पी एस हर्ष ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ मंगलौर में स्थिति शांतिपूर्ण है और कल रात हिंसा की कोई घटना दर्ज नहीं हुई है। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिये गए हैं।’’

टॅग्स :नागरिकता संशोधन कानूनकर्नाटकबीएस येदियुरप्पाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारतनाश्ते में इडली और वड़ा के साथ ही सत्ता की खींचतान कम?, आखिर कैसे 60 दिन बाद सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार फिर से एकजुट?, जानें कहानी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई