Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट पेश किया है। इस बजट से कई लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की है तो वहीं कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है। वहीं अगर हम बात करें कि बजट के बाद क्या हुआ है सस्ता और किस के लिए आपकी जेब खाली होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन से सामान हुए हैं महंगे और क्या सस्ता हुआ है।
जानिए इस बजट में क्या हुआ है सस्ता
इस बजट में चमड़ा और इसके सामान सस्ते हुए हैं। इसके साथ खेती के लिए जरूरी सामान और पैकेजिंग डिब्बों की भी कीमत में कमी देखने को मिलेगी। आइए लिस्ट के माध्यम से हम समझें कि इस बार के बजट में क्या क्या सस्ता हुआ है। सरकार के मुताबिक, यह कदम इस लिहाज से भी उठाया है ताकि देश में निर्माण क्षेत्र को और मजबूत किया जा सके।
यह सब सामान हुआ है सस्ता
विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होंगीकपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगाखेती के उपकरण सस्ते होंगेमोबाइल- चार्जर, ट्रांसफार्मरजूते -चप्पलहीरे के गहनेपैकेजिंग के डिब्बेजेम्स एंड ज्वैलरीस्टील स्क्रैप मेंथाल आयल
जानिए इस बजट में क्या महंगा हुआ है
इस बजट में कई चीजें महंगा हुई है। इसमें ऐसे भी चीजें हैं जिनपर पिछले साल छूट थी, लेकिन इस साल उस पर से यह छूट हटा दी गई है। बजट में हुई महंगी चीजों की लिस्ट नीचे दी गई है।
बजट में यह समान हुआ है महंगा
देश में बिकने वाले विदेशी छातेंकैपिटल गुड्सबिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूलइमिटेशन ज्वैलरी