प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में मोदी सरकार ने चुनाव से पहले टैक्स फ्री इनकम की सीमा बढ़ाकर दोगुनी कर दी है। इसके साथ ही अब 2.5 लाख रुपये की जगह 5 लाख रुपये की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। किसानों के बैंक में सीधे छह हजार रुपये भेजे जाएंगे। स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है। लेकिन मोदी सरकार के चुनावी बजट को समझने से पहले कांग्रेस का ये वीडियो जरूर देख लें।
कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कहा गया है कि मोदी सरकार नए भ्रष्ट्राचार करने को तैयार है। इस वीडियो में कांग्रेस ने एक महिला एंकर के द्वारा मोदी सरकार के सारे महत्वाकांक्षी योजना की पोल खुली है।
इस वीडियो में बताया गया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना के तहत जमीनी स्तर पर कितना काम किया गया है। आप भी देखें ये वीडियो
अंतरिम बजट 2019 की महत्वपुर्ण घोषणाएं
- महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना में 6 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन दिए। - डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत एक लाख डिजिटल विलेज बनाने की है। - वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को घोषणा की कि केंद्र गायों के कल्याण के लिए 'कामधेनु योजना' स्थापित करेगा।- वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रक्षा बजट 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक रखा गया है। - 'आयुष्मान योजना' से 10 लाख लोगों को मिला मुफ्त इलाज, हरियाणा में बनेगा 22वां एम्स