लाइव न्यूज़ :

BMC Elections 2026: पहचान पत्र के बिना इन 12 दस्तावेजों की मदद से करें वोट, पढ़ें पूरी लिस्ट यहां; महाराष्ट्र में 15 जनवरी को वोटिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2026 09:51 IST

BMC Elections 2026: 15 जनवरी को होने वाले NMMC चुनावों से पहले, सिविक अधिकारियों ने कहा कि जिन वोटरों के पास EPIC कार्ड नहीं हैं, वे आधार और पासपोर्ट सहित 12 अप्रूव्ड फोटो ID में से किसी का भी इस्तेमाल करके वोट दे सकते हैं।

Open in App

BMC Elections 2026: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आगामी चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने के लिए या तो मतदाता फोटो पहचान पत्र या राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित 12 वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शहर के 227 वार्ड में बृहस्पतिवार सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच मतदान होगा और मतगणना शुक्रवार को की जाएगी।

कुल 1,700 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 878 महिलाएं और 822 पुरुष शामिल हैं। 55,15,707 पुरुष, 48,26,509 महिलाओं और 1,099 अन्य लोगों समेत कुल 1,03,44,315 लोग मतदान के पात्र हैं।

नगर आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी भूषण गगरानी ने मंगलवार को कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर फोटो पहचान पत्र दिखाकर अपनी पहचान स्थापित करनी होगी। जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है वे अधिसूचित 12 दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर सकते हैं जिनमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र और बैंक या डाकघर की फोटो वाली पासबुक शामिल हैं।

बीएमसी द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मतदाता फोटो वाला दिव्यांगता प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन से संबंधित फोटो वाला दस्तावेज, सांसदों और विधायकों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र या केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटो वाला स्वास्थ्य बीमा कार्ड भी दिखा सकते हैं।

बीएमसी की अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दिन मतदाताओं के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए तत्काल और पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया तथा अधिकारियों को मोबाइल शौचालयों की नियमित सफाई और मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जोशी ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को 14 से 16 जनवरी तक मतदान केंद्रों और मतगणना केंद्रों के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।

टॅग्स :बृहन्मुंबई महानगरपालिकाचुनाव आयोगमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअजित-शरद पवारः आसान नहीं है राकांपा के दो गुटों का विलय

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026ः 893 वार्ड, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता और 15931 उम्मीदवार, 15 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग

भारतमहाराष्ट्र में 12 जिला परिषदों और 125 पंचायत समितियों के चुनाव 5 फरवरी को और 7 फरवरी को मतगणना, आदर्श आचार संहिता लागू

भारतनागपुर निकाय चुनाव 2026ः कुल सीट 151, भाजपा 143 और शिवसेना 8 सीट पर लड़ रही चुनाव?, सीएम फडणवीस बोले-विपक्षी गठबंधन के पास कुछ भी नहीं, हम जीत रहे?

भारतBMC Elections: "मस्जिद शहीद करने वालों के खिलाफ वोट दो, बीजेपी के खिलाफ वोट दो", नितेश राणे ने वीडियो शेयर करते हुए पूछा 'ये वोट जिहाद' नहीं, तो और क्या है?

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Fire Accident: बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद के आवास पर लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम

भारतTurkman Gate violence: 5 आरोपियों की जमानत पर फैसला सुरक्षित, 2 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

भारतजब असभ्यता ही बन जाए शिष्टाचार तो क्या कीजे !  

भारतभारतीय चिंतन के अपूर्व व्याख्याकार

भारतविधवा पुत्रवधू अपने ससुर की संपत्ति से भरण-पोषण पाने की हकदार, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला