औरंगाबाद: कोरोना के चलते दूध उत्पादकों की समस्या को देखते हुए बीजेपी की ओर से शनिवार (1 अगस्त) को दूध की दर में वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन किया। भाजपा ने दूध और दूध पाउडर के लिए अनुदान देने की मांग की थी। ऐसे में अहमदनगर में डेयरी किसानों ने सड़क पर दूध छिड़क कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जिसमें सब्सिडी और दूध के ऊंचे दामों की मांग की गई।
इस मांग को अब तक स्वीकार नहीं किए जाने के कारण कल एक अगस्त को जिले में विभिन्न स्थानों पर आंदोलन किया जाएगा। एआईकेएस के महासचिव अजीत नवले कहते हैं, "हमारी मांग है कि दूध की कीमत कम से कम 30 रुपये प्रति लीटर होनी चाहिए।"
वहीं, सांसद डॉ भागवत कराड़ ने कहा कि भाजपा की मांग है कि दूध को प्रति लीटर दस रुपए अनुदान और दूध पाउडर को प्रति किलो पचास रुपए अनुदान देना चाहिए। इस बीच, जिले की विभिन्न तहसीलों में होने वाले आंदोलन में शामिल होने का आह्वान जिला अध्यक्ष विजय औताड़े ने किया है।