लाइव न्यूज़ :

Bihar LS polls 2024: बिहार के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा, काराकाट लोकसभा सीट से राजग उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा-बिचौलियों के चंगुल से मुक्त कराना...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2024 6:41 PM

Bihar LS polls 2024: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा बिहार में अन्य पिछड़ी जाति, कुशवाहा या कोइरी समुदाय के अपना जनाधार होने का दावा करती रही है।

Open in App
ठळक मुद्देमेरी सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों की उपज के लिए बेहतर कीमत सुनिश्चित करना है। 2014 का लोकसभा चुनाव राजग के घटक दल के तौर पर लड़ा था।नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र में बनी पहली सरकार में वह मंत्री बने थे।

Bihar LS polls 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और काराकाट लोकसभा सीट से राजग उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने और बिचौलियों के कारण उनके असुरक्षित होने पर चिंता व्यक्त की है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार और विशेष रूप से उनके निर्वाचन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है तथा धान, गेहूं और मक्का मुख्य फसलें हैं। उनका कहना था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र को बिहार का धान का कटोरा कहा जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों की उपज के लिए बेहतर कीमत सुनिश्चित करना है।

उन्हें बिचौलियों के चंगुल से मुक्त कराना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की राजग सरकार ने बिचौलियों को खत्म करने और किसानों की उपज के लिए बेहतर कीमतों की गारंटी प्रदान करने तथा उन्हें आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए कदम उठाए हैं।’’ कुशवाहा ने कहा कि राजग सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा की शत प्रतिशत गारंटी देती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के गांवों और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुशवाहा ने कहा, ‘‘किसी भी कीमत पर किसानों के अधिकारों की रक्षा करना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं अपने क्षेत्र के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत करा रहा हूं।’’

कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा बिहार में अन्य पिछड़ी जाति, कुशवाहा या कोइरी समुदाय के अपना जनाधार होने का दावा करती रही है। वर्ष 2013 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बनाने वाले कुशवाहा ने 2014 का लोकसभा चुनाव राजग के घटक दल के तौर पर लड़ा था और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र में बनी पहली सरकार में वह मंत्री बने थे।

बाद में उन्होंने अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में विलय कर लिया था। हालांकि, फरवरी 2023 में कुशवाहा ने जदयू के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रीय लोक मोर्चा नामक अपनी पार्टी बनाई। अब उनकी पार्टी फिर से बिहार में राजग का हिस्सा है और काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है।

देश में प्रधानमंत्री मोदी का कोई विकल्प नहीं होने का दावा करते हुए कुशवाहा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजग देश में 400 से अधिक लोकसभा सीट और बिहार की सभी 40 संसदीय सीट जीतेगा।’’ काराकाट निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए कुशवाहा ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र को प्रमुख उद्योगों की आवश्यकता है ताकि ग्रामीणों को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए बिहार से बाहर न जाना पड़े। जब मैं केंद्रीय मंत्री था, तो इस इलाके में मैंने कई प्रमुख उद्योग शुरू करने की योजना बनाई थी...

लेकिन कतिपय कारणों से यह आकार नहीं ले सका। अब मैं अपने मतदाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में राजग सरकार आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में बड़े उद्योग खोलेगी, जिससे लोगों को रोजगार के ढेर सारे अवसर प्राप्त हो सकेंगे।’’ भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लडने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उपेंद्र कुशवाहाबिहार लोकसभा चुनाव २०२४काराकाट लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टबिहार में व्यक्ति और उसकी नाबालिग 'पत्नी' की हिरासत में हुई मौत, आक्रोशित भीड़ ने फूंका थाना, जानें पूरा मामला

भारतLok Sabha election 2024 Phase 5: चार चरण में कम वोट से सभी दल परेशान!, 5वें फेस में 20 मई को वोटिंग, छठे चरण को लेकर एनडीए और महागठबंधन ने झोंकी ताकत

भारतLok Sabha Election 2024 5th phase: 355 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, सबसे ज्यादा दागी सपा और एआईएमआईएम के

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

भारतPawan Singh Karakat LS polls 2024: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने उम्मीदवारी वापस ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम सिंह से टक्कर

भारत अधिक खबरें

भारतJackie Shroff Delhi High Court: आवाज और तस्वीर इस्तेमाल करने पर रोक, उच्च न्यायालय ने कहा-जब तक जैकी श्रॉफ परमिशन नहीं दें, प्रयोग किया गया तो...

भारतझारखंड उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी पर लगाया जुर्माना, दो सप्ताह के भीतर नहीं जमा करने पर बढ़ेगी मुसीबत, जानें मामला

भारतट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के लिए बेस्ट हैं ये ऐप्स, टाइम टेबल की भी पूरी जानकारी मिलेगी, देखें लिस्ट

भारतस्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया अरेस्ट, जानें 'आप' ने क्या कहा

भारतप्रज्वल रेवन्ना मामले में एचडी देवेगौड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'और भी लोग' शामिल'