लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा उपचुनावः राजद और कांगेस आमने-सामने, महागठबंधन में टूट, तेजस्वी यादव बोले-भविष्य में अपने दम पर 243 सीट पर लड़ेंगे चुनाव

By एस पी सिन्हा | Updated: October 5, 2021 16:20 IST

Bihar assembly by-elections: राजद के प्रशिक्षण शिविर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने संगठन को मजबूत बनाकर भविष्य में अपने दम भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देबूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे और सरकार बना पाएंगे.सभी मतभेद भुलाकर जीत के लिए काम करेंगे.विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम सामने आया था.

पटनाः बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव को लेकर महागठबंधन बिहार में टूट चूका है. महागठबंधन में आपसी कलह अब सतह पर आ चुका है. लेकिन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इसकी बिलकुल परवाह नहीं है.

उन्होंने कांग्रेस समेत महागठबंधन के अन्य घटक दलों को भी आगाह कर दिया कि संगठन को मजबूत बनाकर राजद भविष्य में अपने दम भी सभी सीटों (बिहार में 243 विधानसभा सीट हैं) पर चुनाव लड़ सकता है. राजद के प्रशिक्षण शिविर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने संगठन को मजबूत बनाकर भविष्य में अपने दम भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है. इस तरह से राजद और कांग्रेस अब खुलकर आमने-सामने हो चुकी है.

तेजस्वी यादव ने ऐलान करते हुए कहा है कि अब राजद सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. अर्थात अब स्पस्ट संकेत दे दिये गये हैं कि राजद अकेले ही बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिला एवं प्रखंड अध्यक्षों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन तेजस्वी ने सभी वर्ग, जाति और धर्म को साथ लेकर संगठन को बूथ और पंचायत स्तर पर मजबूत करने का निर्देश देते हुए कहा कि बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे और सरकार बना पाएंगे. उन्होंने कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर जीत का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि सभी मतभेद भुलाकर जीत के लिए काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारा संगठन और मजबूत होता है, हम प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने राजद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि नकारात्मक सोच को छोड़ें. सकारात्मक रूप से खुले दिमाग से सब की बातों को सुनें. उल्लेखनीय है कि महागठबंधन के घटक दल राजद और कांग्रेस के बीच कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर प्रत्याशी घोषित करने को लेकर घमाशान जारी है. एक दिन पहले राजद ने दोनों ही सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए. कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को तो तारापुर से अरुण कुमार साह को टिकट दे दिया.

कांग्रेस के दावे के बावजूद कुशेश्वरस्थान पर राजद के प्रत्याशी के ऐलान पर कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की और कहा कि दोनों सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित करेगी. इस बीच एनडीए की सभी दलों ने सर्वसम्मति के साथ दोनों सीटों पर जदयू के प्रत्याशी को टिकट दिया है. कांग्रेस कुशेश्वरस्थान सीट पर अपने प्रत्याशी को उतारने की मांग कर रही थी.

लेकिन राजद के प्रत्याशी देते ही कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया और बगावती तेवर अपना लिये. कांग्रेस ने राजद पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए अब दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों को भी उतारने की बात कही है. बता दें कि कांग्रेस और राजद में उस समय भी आरोप-प्रत्यारोप चले थे, जब विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम सामने आया था.

राजद ने कांग्रेस के उपर तीखे हमले किये थे और कांग्रेस की क्षमता पर इसलिये सवाल उठाया था क्योंकि तुलनात्मक दृष्टिकोण से कांग्रेस के प्रत्याशी ने कम सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि अब महागठबंधन में जो स्थिति है वह तेजस्वी के इस बयान के बाद लगभग तय हो चुका है कि राजद अब अकेले ही मैदान मजबूत करने की तैयारी में लगेगी.

टॅग्स :Bihar Legislative Assemblyतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवकांग्रेसराहुल गांधीबिहारपटनाPatna
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशरद पवार ने रखी डिनर पार्टी, राहुल गांधी, अजित पवार, गौतम अडाणी समेत पहुंचे दिग्गज नेता

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

भारतGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार, सभी होटलों और क्लबों में आतिशबाजी पर लगाया बैन

भारतKerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, वोटिंग के लिए पहुंच रहे लोग

भारतMaharashtra: ठाणे में ED और ATS की छापेमारी, आतंकी वित्तपोषण को लेकर पूछताछ जारी

भारतक्या जानलेवा आपदाएं आती ही रहेंगी ?