लाइव न्यूज़ :

'One Nation, One Election' को तगड़ा झटका, अधीर रंजन चौधरी ने लिया पैनल से नाम वापस, बताया- "आंखों में धूल झोंकने वाला"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 03, 2023 8:01 AM

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' समिति में नामित होने के कुछ ही घंटे बाद इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी इस पैनल में शामिल एकमात्र विपक्षी नेता थे।

Open in App
ठळक मुद्देअधीर रंजन चौधरी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' समिति में नामित होने के बाद शामिल होने से किया इनकारकांग्रेस सांसद चौधरी 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' समिति में नामित होने वाले एकमात्र विपक्षी नेता थेकेंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अगुवाई में आठ सदस्यीय पैनल बनाने की घोषणा की थी

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बीते शनिवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के तहत लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अगुवाई में आठ सदस्यीय पैनल बनाने की घोषणा की गई।

सरकार ने इस समिति में कुल सदस्यों की घोषणा की थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आज़ाद, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे एनके सिंह, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और संजय कोठारी के नाम शामिल किये गये थे।

केंद्र द्वारा की गई इस पहल पर अभी सियासी दलों और अन्य मोर्चों पर चर्चा हो रही रही थी कि शनिवार देर रात केंद्र सरकार की सोच को उस वक्त जबरदस्त धक्का लगा, जब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने समिति में नामित होने के कुछ ही घंटे बाद इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी इस पैनल में शामिल एकमात्र विपक्षी नेता थे।

लोकसभा में कांग्रेस की अगुवाई करने वाले अधीर रंजन चौघरी ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे बेहद कड़े पत्र में कहा कि वह उस समिति का हिस्सा नहीं हो सकते, जिसके संदर्भ की शर्तें उसके निष्कर्षों की गारंटी देने के लिए तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा अभ्यास केवल आंख में धूल झोंकने के लिए है।

दरअसल समिति को लेकर जो अधिसूचना जारी की गई है, उसमें स्पष्ट लिखा है कि समिति 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उपायों को परखेगी और उससे संबंधित सिफारिश करेगी।

जानकारी के अनुसार अधीर रंजन चौधरी द्वारा समिति से नाम वापसी का फैसला कांग्रेस आलाकमान के इशारे पर लिया गया है। हालांकि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के दलों की मंशा थी कि बतौर अधीर रंजन चौधरी विपक्ष को पैनल का हिस्सा होना चाहिए और 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के खिलाफ अपनी चिंताओं और आशंकाओं को उठाना चाहिए।

लेकिन कांग्रेस नेता चौधरी द्वारा गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखने से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया था कि वह समिति में अधीर रंजन चौधरी के नाम को शामिल किये जाने को सरकार की सकारात्मक दृष्टि नहीं मानती है और वह समिति का हिस्सा बनकर उसे किसी भी तरह से "वैधता" नहीं दे सकती है।

वहीं अधीर रंजन चौधरी ने अपने पत्र में लिखा, “मुझे अभी मीडिया के माध्यम से पता चला है और एक अधिसूचना सामने आई है कि मुझे केंद्र द्वारा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' से संबंधी उच्च स्तरीय समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। मुझे उस समिति में काम करने से इनकार करने में कोई झिझक नहीं है, जिसके संदर्भ की शर्तें उसके निष्कर्षों की गारंटी देने के लिए तैयार की गई हैं। मुझे डर है कि यह पूरी तरह से धोखा है।''

कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में आगे कहा है, "आम चुनाव से कुछ महीने पहले केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक रूप से संदिग्ध और एक अव्यावहारिक विचार को देश पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है, सरकार के इस तरह के गुप्त उद्देश्यों से गंभीर चिंता पैदा हो रही है। इसके अलावा, मुझे लगता है कि राज्यसभा में मौजूदा नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) को समिति से बाहर रखा गया है। इससे संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था का जानबूझकर अपमान किया गया है। इन परिस्थितियों में मेरे पास आपके निमंत्रण को अस्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।”

टॅग्स :अधीर रंजन चौधरीकांग्रेसरामनाथ कोविंदअमित शाहCentral Governmentमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPaytm FASTag: पेटीएम का फास्टैग प्रयोग करने वाले यूजर 15 मार्च से पहले दूसरे प्लेटफॉर्म पर स्विच करें, NHAI ने सलाह जारी की

भारतKhunti Seat Lok Sabha Elections: खूंटी में अर्जुन मुंडा की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर, पीएम मोदी और करिया मुंडा के भरोसे चुनाव जीतने की उम्मीद, जानें समीकरण

उत्तर प्रदेशLok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर से लगा जोर का करेंट, कानपुर से 3 बार के MLA अजय कपूर ने BJP की ज्वाइन

भारतLok Sabha Elections 2024: "नौकरियों में 50 फीसदी कोटा, 1 लाख रुपये नकद ट्रांसफर, 'सावित्रीबाई फुले छात्रावास'...", कांग्रेस ने महिला वोटरों को दी 'नारी न्याय गारंटी'

बॉलीवुड चुस्की'हनुमान' की टीम से मिले अमित शाह, तेजा सज्जा और प्रशांत वर्मा के साथ तस्वीरें वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Election 2024: भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी की, मनोहर लाल खट्टर करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

भारतLok Sabha Elections: एनडीए में सीटों का बंटवारा, हाजीपुर लोकसभा सीट चुनाव लड़ेंगे चिराग, पशुपति कुमार पारस बनेंगे राज्यपाल, ऐसे बांटेंगे 40 सीट

भारतArunachal Pradesh Assembly Elections 2024: भाजपा ने 60 प्रत्याशी की सूची जारी की, मुख्यमंत्री इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, देखें लिस्ट

भारतनींबू मांगने के लिए आधी रात को किसी महिला के घर का दरवाजा खटखटाना बेतुका, बम्बई उच्च न्यायालय ने सीआईएसएफ कर्मी को फटकार लगाई, जुर्माने को रद्द करने से इनकार

भारतOdisha Government: लोकसभा चुनाव से पहले बारिश, मेयर और उपमहापौर के पारिश्रमिक और भत्तों में बंपर बढ़ोतरी, पद्म पुरस्कार से सम्मानित को मासिक सम्मान, यहां देखें किसे क्या मिलेगा