Lok Sabha Elections 2024: "नौकरियों में 50 फीसदी कोटा, 1 लाख रुपये नकद ट्रांसफर, 'सावित्रीबाई फुले छात्रावास'...", कांग्रेस ने महिला वोटरों को दी 'नारी न्याय गारंटी'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 13, 2024 02:42 PM2024-03-13T14:42:39+5:302024-03-13T14:45:22+5:30

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने महिला वोटरों के लिए 'नारी न्याय गारंटी' पेश की है।

Lok Sabha Elections 2024: "50 percent quota in jobs, Rs 1 lakh cash transfer, 'Savitribai Phule Hostel'..." Congress gave 'Women Justice Guarantee' to women voters | Lok Sabha Elections 2024: "नौकरियों में 50 फीसदी कोटा, 1 लाख रुपये नकद ट्रांसफर, 'सावित्रीबाई फुले छात्रावास'...", कांग्रेस ने महिला वोटरों को दी 'नारी न्याय गारंटी'

फाइल फोटो

Highlightsलोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने महिला वोटरों के लिए 'नारी न्याय गारंटी' पेश की हैकांग्रेस ने गरीब परिवारों की महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपये की सहायता देने का वादा कियाइसके अलावा कांग्रेस कामकाजी महिलाओं के लिए हर जिले में 'सावित्रीबाई फुले छात्रावास' देगी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का खुमार अब राजनीतिक दलों पर तेजी से हावी होने लगा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी आजकर अपनी रैलियों में 'मोदी की गारंटी' की बात कर रहे हैं, वहीं अब कांग्रेस ने भी गारंटी के लिए कमर कस ली है। जी हां, कांग्रेस ने कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी महिला वोटरों को लुभाने के लिए 5 चुनावी गारंटी का वादा किया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपनी महत्वाकांक्षी 'नारी न्याय गारंटी' की घोषणा की, जिसके तहत उसने गरीब परिवारों की महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।

'कांग्रेस ने 'नारी न्याय गारंटी' के तहत पांच प्रमुख घोषणाओं की रूपरेखा तैयार की है। जिसके तहत महिलाओं से 'महालक्ष्मी', 'आधी आबादी पूरा हक', 'शक्ति का सम्मान', 'अधिकार मैत्री' और 'सावित्रीबाई फुले छात्रावास' का वादा किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक वीडियो संदेश में कहा, ''आधी आबादी पूरा हक के तहत कांग्रेस केंद्र सरकार के स्तर पर होने वाली आधी नई भर्तियों में महिलाओं को अधिकार देगी।''

उन्होंने कहा, "अगर हम 2024 में सत्ता में आते हैं तो 'शक्ति का सम्मान' के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन कार्यकर्ताओं की मासिक आय में दोगुने का योगदान करेंगे।"

खड़गे ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस ने हर पंचायत में एक पैरालीगल पेशेवर नियुक्त करने की योजना बनाई है, जिसे कानूनी ढांचे को प्रभावी ढंग से नेविगेट करने में महिलाओं को शिक्षित करने और सहायता करने का काम सौंपा जाएगा।

पांचवीं और अंतिम पहल का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित और किफायती आवास से जुड़ी हुई है। जिसके तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक 'सावित्रीबाई फुले छात्रावास' का निर्माण किया जाएगा।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि इससे पहले हमने सहभागी न्याय, किसान न्याय और युवा न्याय की घोषणा की थी और अब यह कहने की जरूरत नहीं है, हमारी गारंटी भाजपा की तरह खोखले वादे और कोरे बयान नहीं होते हैं।

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी का 1926 से लेकर अब तक यही रिकॉर्ड रहा है, जब हमारे विरोधी पैदा हो रहे थे, हम तब से घोषणापत्र बना रहे हैं, उन घोषणाओं को पूरा कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि महिलाएं कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देंगी और लोकतंत्र के साथ संविधान को बचाने की इस लड़ाई में हमारे हाथ मजबूत करेंगी।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "50 percent quota in jobs, Rs 1 lakh cash transfer, 'Savitribai Phule Hostel'..." Congress gave 'Women Justice Guarantee' to women voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे