लाइव न्यूज़ :

करीब 100 नक्सलियों ने सी-60 कमांडो और पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी: पुलिस

By भाषा | Updated: November 14, 2021 23:20 IST

Open in App

मुंबई/नागपुर, 14 नवंबर महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के मर्दिनटोला वन में शनिवार तड़के आत्मसमर्पण की अपीलों पर ध्यान न देते हुए 100 से ज्यादा नक्सलियों ने अपने अत्याधुनिक हथियारों से सी-60 कमांडो और विशेष कार्रवाई दल (एसएटी) के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

पुलिस के अधिकारी ने रविवार को बताया कि जब शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे, करीब 10 घंटे तक चलने के बाद मुठभेड़ खत्म हुई तो कुख्यात नक्सली मिलिंद तेलतुंबडे और 25 अन्य नक्सली मारे गए थे।

पुलिस ने कहा कि नक्सली सप्ताह से पहले सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ 'विध्वंसक' गतिविधियों की योजना बनाने के लिए माओवादी बड़ी संख्या में जंगल में एकत्र हुए थे।

गडचिरोली रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप पाटिल ने बताया कि मिलिंद तेलतुंबडे का मारा जाना महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) क्षेत्र में गैर कानूनी माओवादी आंदोलन के लिए ‘बड़ा झटका’ है। पुलिस के मुताबिक उसके सिर पर 50 लाख रुपये का इनाम था।

तेलतुंबडे माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और एल्गार परिषद-माओवादी मामले में आरोपी था। वह कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबडे का भाई है। आनंद को भी एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में पहले गिरफ्तार कर लिया गया था और वह नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद है।

पाटिल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि तेलतुंबडे वह प्रमुख व्यक्ति था जिसने पिछले 20 वर्षों में नक्सलवाद को गति दी और इसे महाराष्ट्र में खड़ा किया।

अधिकारी ने दावा किया, “वह इस आंदोलन का एकमात्र भविष्य था और महाराष्ट्र में कोई दूसरा नेता नहीं था।”

पाटिल ने कहा, “नक्सल आंदोलन में उसके योगदान और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कुछ हिस्सों और शहरी क्षेत्रों में उसके प्रभाव को देखते हुए, वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कैडर था और हम बहुत लंबे समय से उसकी तलाश कर रहे थे।”

गडचिरोली रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) माओवादियों का एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

गडचिरोली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित गोयल ने प्रेस वार्ता में कहा कि पुलिस को शनिवार हुई मुठभेड़ से दो दिन पहले कोर्ची तहसील के ग्यारापट्टी इलाके के मर्दिनटोला जंगल में नक्सलियों के एक शिविर के बारे में खुफिया सूचना मिली थी।

गोयल ने बताया, “सी-60 कमांडो और एसएटी समेत 300 पुलिस कर्मियों की टीम ने अतिरिक्त एसपी सौम्या मुंडे के साथ मिलकर नक्सल रोधी अभियान शुरू किया। उन्होंने बृहस्पतिवार रात मर्दिनटोला जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया। शनिवार सुबह करीब छह बजे 100 से अधिक नक्सलियों ने सी-60 कमांडो और विशेष कार्रवाई दल (एसएटी) के जवानों पर अपने अत्याधुनिक हथियारों से भारी गोलीबारी शुरू कर दी।’’

गोयल ने कहा कि आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों की मदद से अबतक 16 शवों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि मारे गए कई नक्सलियों के सिर पर बड़ा इनाम था।

गोयल ने कहा, “मिलिंद तेलतुंबडे के मारे जाने से न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे भारत में नक्सलवाद बहुत बुरी तरह प्रभावित होगा।’’

एक अधिकारी ने कहा कि मिलिंद तेलतुंबडे एमएमसी जोन का सचिव था और माओवादियों की सेंट्रल कमेटी में महाराष्ट्र से एकमात्र सदस्य था। उसका काम केंद्र सरकार का ध्यान पहाड़ी क्षेत्रों से हटाकर एमएमसी क्षेत्र की ओर करना था।

उन्होंने कहा, ““यह (मिलिंद तेलतुंबडे का मारा जाना) एमएमसी क्षेत्र में उनके लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वह इसका प्रमुख प्रभारी था।"

मिलिंद तेलतुंबडे के 'शहरी नक्सल' आंदोलन के साथ गहरे संबंध के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि वह एक ऐसा कैडर था, जिनका शहरी और जंगल-आधारित माओवाद से मजबूत संबंध था।

उन्होंने कहा कि मिलिंद तेलतुंबडे अपनी पत्नी एंजेला सोंताके के साथ महाराष्ट्र में एक (विद्रोहियों का) "शहरी नेटवर्क" चलाता था।

एल्गार परिषद मामले में, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की ओर से दायर आरोप पत्र के मुताबिक, मिलिंद तेलतुंबडे को ‘खतरनाक माओवादी बताया है और उसे फरार बताया है। उसे प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का ‘ऑपरेटिव’ बताया गया है।

नक्सल विरोधी अभियान के बारे में बताते हुए, गोयल ने कहा कि पुलिस के पास सूचना थी कि कंपनी नंबर 4, टिपगढ़ एलओएस, कोरची एलओएस, विस्तार प्लाटून, सीसीएम मिलिंद तेलतुंबडे के गार्ड और अन्य बड़ी संख्या में मर्दिनटोला जंगल में मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, “जानकारी के अनुसार, आगामी 'नक्सल सप्ताह' की पृष्ठभूमि में सुरक्षा बलों के खिलाफ विभिन्न रणनीतियों की योजना बनाने और अन्य विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए चरमपंथी जंगल में एकत्र हुए थे।”

एसपी ने कहा कि शनिवार की सुबह जब सी-60 कमांडो पर गोलीबारी की गई तो उन्होंने नक्सलियों से गोलीबारी बंद करने और आत्मसमर्पण करने की अपील की।

गोयल ने कहा, “ लेकिन, इस अपील की अवहेलना करते हुए नक्सलियों ने गोलीबारी तेज कर दी। पुलिस और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ करीब दस घंटे तक चलती रही और दोपहर साढ़े तीन बजे समाप्त हुई। पुलिस के बढ़ते दबाव को भांपते हुए नक्सली घने जंगल में फरार हो गए।”

उन्होंने कहा, “ तलाशी के दौरान कमांडो ने 26 शव बरामद किए जिनमें 20 पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं।”

उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें पांच एके-47 राइफल, एक एकेएम-यूबीजीएल, नौ एसएलआर, तीन .303 राइफल, नौ 2.2 सिंगल बोर, एक इंसास राइफल, एक पिस्तौल और विस्फोटक शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि मृत नक्सलियों में डिविज़नल कमेटी सदस्य लंकेश मदकम है, जिसके सिर पर 20 लाख रुपये और महेश गोटा है, जिसके सिर पर 16 लाख रुपये का इनाम था। एसपी ने बताया कि किशन जयमन और सन्नू कोवची के सिर पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।

अधिकारी ने बताया कि महिला नक्सलियों में विमला उर्फ मानसो बोगा है, जो मिलिंद तेलतुंबडे की अंगरक्षक थी और उसपर पर चार लाख रुपये का इनाम था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठVrishabh Rashifal 2026: वृषभ राशिवालों के लिए नया साल मुश्किलों को मौकों में बदलने का बढ़िया अवसर

क्रिकेटIndia vs UAE Under-19 Asia Cup 2025: 14 छक्के, 9 चौके..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने यूएई पर ढाया कहर, 200 रन बनाने से चूके

भारतWest Bengal: दक्षिण कोलकाता के बाजार में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर हुईं खाक

भारतगोवा के बाद अब भुवनेश्वर के बार में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

भारतपीएम मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने शिवराज पाटिल के निधन पर जताया दुख, प्रियंका गांधी ने कहा- 'उनका जाना कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति'

भारत अधिक खबरें

भारतदिल्ली में अब 11 नहीं 13 जिले होंगे, बदल गया राजधानी का नक्शा; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतAndhra Pradesh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने बस हादसे पर जताया शोक, पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के 4 उड़ान संचालन अधिकारियों का निलंबन, सीईओ पीटर एल्बर्स आज डीसीजीए समिति से करेंगे मुलाकात

भारतShivraj Patil Demise: पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

भारतAndhra Pradesh: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने से भयावह हादसा, 8 की मौत, अन्य घायल; CM नायडू ने जताया दुख