अमरावती, 24 जून। आंध्र प्रदेश के अमरावती में कृष्णा नदी में डूबे इंजीनियरिंग के चार छात्रों के शव आज बरामद किए गए। छात्रों की तलाश के लिए नौसेना , एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने अभियान चलाया था। आंध्र प्रदेश राज्य आपात अभियान केंद्र ने यह जानकारी दी।
कृष्णा जिले में कन्चिकचेर्ला के एक निजी कॉलेज के द्वितीय वर्ष के चार छात्र गोदावरी और कृष्णा नदी के संगम में शनिवार शाम को बह गए थे। ये चारों छात्र घूमने निकले थे। राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल और राज्य आपदा त्वरित बल के अलावा दमकल विभाग और गोताखोरों ने घटना के तुरंत बाद तलाश अभियान चलाया।
इनमें से एक छात्र नदी में फिसल गया जिसके बाद बाकी के तीन छात्रों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नदी की तेज धारा में वे भी बह गए। कृष्णा की जिलाधीश (प्रभारी) विजया कृष्णन ने कल बताया कि छात्र पानी के बहाव की तेजी का अंदाजा नहीं लगा सकें।
उन्होंने बताया कि सब कुछ दो मिनट में हुआ। जब तक क्षेत्र में गश्ती दल पहुंचता तब तक सब कुछ हो चुका था। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताया है। प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एन रघुवीर रेड्डी ने भी घटना पर दुख जताया और सरकार से ऐसे हादसों को फिर से होने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा।