लाइव न्यूज़ :

अन्नाद्रमुक नेता पनीरसेल्वम की पत्नी का निधन

By भाषा | Updated: September 1, 2021 18:39 IST

Open in App

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के समन्वयक एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी का बुधवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने अस्पताल जाकर पनीरसेल्वम से मुलाकात की और शोक प्रकट किया। स्टालिन के अलावा कई दलों के नेताओं ने विजयलक्ष्मी के निधन पर शोक जताया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 66 वर्षीय विजयलक्ष्मी कुछ समय से बीमार थीं और उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जीईएम अस्पताल ने एक बयान में कहा कि विजयलक्ष्मी को बुधवार को सुबह दिल का दौरा पड़ा और इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बयान में कहा गया कि अन्नाद्रमुक नेता की पत्नी को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी क्योंकि वह 10 दिनों के इलाज के बाद ठीक हो गई थीं। विजयलक्ष्मी के निधन की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री एम के. स्टालिन, जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन, एआईएडीएमके के सह-समन्वयक के. पलानीस्वामी अस्पताल पहुंचे और पन्नीरसेल्वम तथा उनके बेटे ओ पी रवींद्रनाथ के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। रवींद्रनाथ थेनी लोकसभा सीट से एआईएडीएमके के सांसद हैं। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पन्नीरसेल्वम और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने और ‘‘इस दुख से उबरने के लिए परिवार के सदस्यों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।’’ अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि वह पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हैं। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पलानीस्वामी ने कहा कि वह पनीरसेल्वम की पत्नी की मृत्यु के बारे में जानकर दुखी हैं तथा शोकसंतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। सूत्रों ने बताया कि विजयलक्ष्मी के पार्थिव शरीर को थेनी जिले में पनीरसेल्वम के पैतृक स्थल पेरियाकुलम ले जाया गया है और लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दिये जाने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के एस अलागिरि, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिवों क्रमश: आर मुथरसन और के. बालकृष्णन, वीसीके प्रमुख टी थिरुमावलवन और भारतीय जनता पार्टी समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर पनीरसेल्वम से मुलाकात की और शोक जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, पुडुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सारे एग्जाम पोस्टपोन, उड़ानें रद्द

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025ः यूपी की दूसरी जीत, जम्मू-कश्मीर को 109 रन से दी मात, टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने 30 गेंद में बनाए 35 रन

भारततमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः DMK और स्टालिन पर हमला, परिवारवाद पर आरोप, विजय ने कांचीपुरम में की बैठक, वीडियो

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy 2025: 26 नवंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और मुंबई टीम की घोषणा, देखिए पूरी लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई