नई दिल्लीः भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के पार चले गए वहीं संक्रमण से 26,48,998 लोग ठीक हो गए हैं जिससे संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 76.47 प्रतिशत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 34,63,972 हो गए हैं वहीं 1,021 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 62,550 हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्य दर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गई है। आंकडों के मुताबिक देश में फिलहाल 7,52,424 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.72 प्रतिशत है। देश में संक्रमण के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गए थे वहीं 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार हो गए।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 28 अगस्त तक 4,04,066,09 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,28,761 नमूनों की जांच शुकवार को की गई।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,021 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 331 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके अलावा कनार्टक के 136, तमिलनाडु के 102, आंध्र प्रदेश के 81, उत्तर प्रदेश के 77, पश्चिम बंगाल के 56, पंजाब के 51, बिहार और दिल्ली में 20-20, मध्य प्रदेश के 17, हरियाणा के 15, गुजरात के 14, राजस्थान के 12 और उत्तराखंड के 11 लोग थे।
पुडुचेरी और तेलंगाना में नौ-नौ, असम, झारखंड और ओडिशा में आठ-आठ, जम्मू-कश्मीर और केरल में सात-सात, छत्तीसगढ़ में छह, त्रिपुरा में पांच, गोवा में चार, चंडीगढ़, मणिपुर और मेघालय में दो-दो लोगों की मौत हुई। लद्दाख में एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई।
कुल 62,550 मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 23,775, तमिलनाडु में 7,050, कर्नाटक में 5,368, दिल्ली में 4,389, आंध्र प्रदेश में 3,714, उत्तर प्रदेश में 3,294, पश्चिम बंगाल में 3,073, गुजरात में 2,976 और मध्य प्रदेश में 1,323 लोगों की मौत हुई। अब तक पंजाब में 1,307, राजस्थान में 1,017, तेलंगाना में 808, जम्मू-कश्मीर में 678, हरियाणा में 661, बिहार में 558, ओडिशा में 456, झारखंड में 381, असम में 286, केरल में 274 , छत्तीसगढ़ में 251 और उत्तराखंड में 239 लोगों की मौत संक्रमण से हुई।
पुडुचेरी में 199, गोवा में 175, त्रिपुरा में 94, चंडीगढ़ में 45, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 42, हिमाचल प्रदेश में 33, लद्दाख में 28, मणिपुर में 27, मेघालय में 10, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो लोगों की मौत संक्रमण से हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों में पहले से भी कोई बीमारी थी।
29 Aug, 20 09:26 PM
फ्रांस की एक पत्रिका ने देश की एक अश्वेत सांसद को दास के रूप में प्रदर्शित करने के बाद माफी मांग ली है। फ्रांस की सरकार और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस कृत्य के लिए प्रकाशन की निंदा की थी। धुर वामपंथी पार्टी ‘डेफियंट फ्रांस’ की सांसद डेनियल ओबोनो ने व्यंग्यात्मक शैली में ट्वीट किया, ‘‘आप अश्वेत फ्रांसीसी सांसद को दास की तरह दर्शाते हुए अब भी लिख सकते हैं।’’ दक्षिणपंथी पाठकों के बीच लोकप्रिय पत्रिका ‘वेलर्स एक्चुअल्स’ ने अपने इस प्रकाशन के लिए माफी मांग ली है। पत्रिका के डिप्टी एडिटर टेगडुअल डेनिस ने बीएफएम टेलीविजन से शनिवार को कहा कि यह चित्र ओबोनो को आहत करने के लिए नहीं बनाया गया और यह लोगों का ध्यान आकर्षित करने की चाल भी नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात का दुख है कि हम पर हमेशा नस्लवाद का आरोप लगता है। दरअसल राजनीतिक रूप से हम गलत हैं।’’ रिपब्लिकन पार्टी के नेता एवं प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने ट्वीट किया, ‘‘इस घृणित प्रकाशन की साफ शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई हमेशा हमारे मतभेदों को उजागर करेगी।’’ फ्रांस सरकार में एकमात्र अश्वेत सदस्य एलिजाबेथ मोरिनो ने ट्वीट किया, ‘‘मैं डेनियल ओबोनो के विचारों से सहमति नहीं रखती लेकिन आज मैं उन्हें अपना पूरा समर्थन देती हूं।’’
29 Aug, 20 09:12 PM
महाराष्ट्र के जालना जिले में अपने पति और ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान होकर 11 अगस्त को कथित तौर पर खुद को आग लगाने वाली 35 वर्षीय एक महिला ने इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान आशा मित्तल के रूप में हुई है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, आशा के पति और ससुराल वालों को उसके चरित्र पर संदेह था। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आशा ने अपने आवास पर कथित तौर पर सैनिटाइजर डालकर खुद को आग लगा ली थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
29 Aug, 20 09:08 PM
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गत 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो के परिचालन को सात सितम्बर से ‘‘क्रमबद्ध तरीके’’ से बहाल करने मंजूरी मिल गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि वह दिल्ली मेट्रो का संचालन सात सितंबर से चरणबद्ध रूप से शुरू किये जाने की अनुमति मिलने से ‘‘खुश’’ है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘अनलॉक-चार के तहत गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो सात सितम्बर से क्रमबद्ध तरीके से लोगों के लिए अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी।’’ अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किए जाने के बाद मेट्रो की कार्य पद्धति और आम जनता द्वारा इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
29 Aug, 20 07:31 PM
पश्चिम बंगाल के कालिमपोंग जिले में शनिवार को 65 वर्षीय एक महिला को कथित तौर पर हाथी ने मार डाला। एक वन अधिकारी ने बताया कि जलपाईगुड़ी जिले के वाशाबरी चाय बागान की रहने वाली गंगादेवी बस्तोला अपने मवेशियों को चराने के लिए कालिमपोंग जिले के एक जंगल में ले गयी थीं। अधिकारी ने बताया कि अचानक से जंगल में से एक हाथी आया जिसने अपनी सूंढ से महिला को उठाकर मैदान पर पटक दिया। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद हाथी जंगल में वापस चला गया। अधिकारी के मुताबिक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कालिमपोंग जिले के एक अस्पताल भेज दिया गया है। पर्यावरणविदों ने वन विभाग से इलाके में मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया है।
29 Aug, 20 07:06 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलुगू भाषा दिवस पर शनिवार को लोगों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए इस भाषा को लोकप्रिय बनाने में योगदान देने वालों की सराहना की। उन्होंने गिडुगू वेंकट राममूर्ति को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके विचार, उनकी रचनाएं और समाज सुधार के उनके प्रयासों ने पीढ़ियों पर गहरा असर छोड़ा है । तेलुगु को बोलचाल की भाषा के रूप में लोकप्रिय बनाने में राममूर्ति का शीर्ष स्थान है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘तेलुगू भाषा दिवस पर शुभकामनाएं। आज हम तेलुगु को खासकर युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना करते हैं । गिडुगू वेंकट राममूर्ति को भी मेरी श्रद्धांजलि जिनके विचार, रचनाएं और समाज सुधार के प्रयासों ने पीढ़ियों पर गहरा असर छोड़ा है । ’’
29 Aug, 20 06:30 PM
पाकिस्तान में पिछले ढाई माह से अब तक मॉनसून में वर्षाजनित हादसों में कम से कम 125 लोगों की मौत हो चुकी है और 71 अन्य घायल हुए हैं। पाकिस्तानी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने यह जानकारी दी। एनडीएमए के आंकड़ों के अनुसार 15 जून को मॉनसून शुरू होने के बाद से खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में 43 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद सिंध में 34, बलोचिस्तान में 17, पंजाब में 14, गिलगित-बाल्टिस्तान में 11 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह लोगों की मौत हुई है। एनडीएमए ने कहा,‘‘जान गंवाने वाले लोगों में 59 पुरुष, 13 महिलाएं और 53 बच्चे शामिल हैं।’’ घायलों में 37 खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत से हैं। बलोचिस्तान में 13 लोग , सिंध में नौ, पंजाब में आठ और गिलगित-बाल्टिस्तान में चार लोग घायल हुए हैं। एनडीएमए के अनुसार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से 951 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 356 अन्य आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। अधिकारियों ने अब तक बारिश और संबंधित दुर्घटनाओं से प्रभावित लोगों को लगभग 410 टन भोजन प्रदान किया है। उन्हें अन्य सामान के अलावा 14,985 तंबू, 2,956 कंबल और 2,200 मच्छरदानी दी गई हैं।
29 Aug, 20 06:12 PM
केरल के कोच्चि में नौसेना के अड्डे पर शनिवार को विभिन्न पुनर्चक्रण विकल्पों पर केंद्रित मृदु और कठोर प्लास्टिक अपशिष्टों के प्रसंस्करण संयंत्र का शुभारंभ किया गया। दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल ए के चावला ने इस अनोखे उपक्रम का उद्घाटन किया जिसे कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) और स्टील इंडस्ट्रीज केरल लिमिटेड (एसआईएलके) के सहयोग से शुरू किया गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस केंद्र की प्रति घंटे करीब 150 किलोग्राम प्लास्टिक के पुनर्चक्रण की क्षमता है और इस केंद्र का स्वामित्व दक्षिणी नौसेना कमान की ओर से आईएनएस वेंदुरूथी संभालेगा।
29 Aug, 20 06:12 PM
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आदिवासी नेता और अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी की मौत की जांच सीबीआई या उच्चस्तरीय समिति से कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे एक पत्र में कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने 24 अगस्त को बट्टी के गृहनगर छिंदवाड़ा जिले के देवरी का दौरा किया था, जहां बट्टी के समुदाय के लोगों ने उनकी मृत्यु को संदिग्ध और अप्रत्याशित बताया। कमलनाथ ने कहा, ‘‘आदिवासी समुदाय द्वारा व्यक्त किये गये इस संदेह को दूर करने के लिये एक स्वतंत्र और विश्वसनीय एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिये। यह जांच एक उच्च स्तरीय समिति या सीबीआई द्वारा की जानी चाहिये।’’ अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बट्टी (57) का दो अगस्त को भोपाल के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था।
29 Aug, 20 06:04 PM
चीन के शांक्सी प्रांत में एक रेस्तरां की इमारत ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और चार लोग मलबे में दब गए । अधिकारियों ने बताया कि लिनुफेन शहर में जियांगफेन काउंटी में सुबह नौ बजकर 40 मिनट के आसपास यह हादसा हुआ । शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, 33 लोगों को निकाला गया। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। बचावकर्मी दो मंजिला इमारत के मलबे में फंसे हुए बाकी लोगों की तलाश की जा रही है । इमारत के गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।
29 Aug, 20 05:35 PM
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कई जगहों पर तेज जबकि अन्य स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं पश्चिमी इलाकों में सामान्य बारिश हुई है। मौसम केन्द्र द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से तेज वर्षा दर्ज की गई है। अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में धीमी से तेज बारिश हो सकती है।
29 Aug, 20 05:00 PM
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने शनिवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना की। आबे ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु ने कहा, “यह सराहनीय है कि आपने (आबे ने) देश की व्यापक भलाई के बारे में सोचा और अपने इलाज पर ध्यान देने के लिये प्रधानमंत्री पद छोड़ने का फैसला किया।” दलाई लामा ने एक संदेश में कहा, “आपके नेतृत्व और अन्य लोगों की सेवा को लेकर आपके समर्पण के प्रति मेरे मन में काफी सम्मान है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आपका इलाज सफल रहे।” आबे सबसे लंबे समय तक जापान में प्रधानमंत्री के पद पर रहने वाले नेता हैं। उन्होंने शुक्रवार को घोषणा की थी कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
29 Aug, 20 04:53 PM
स्वीडन के दक्षिणी शहर मालमो में घोर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने कुरान की प्रति जलाई और उसके विरोध के लिए 300 से अधिक लोगों के जमा हो जाने के बाद दंगे भड़क गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दंगाइयों ने शुक्रवार रात को आगजनी की और पुलिस और बचाव सेवा के कर्मचारियों पर सामान फेंके जिससे कई पुलिस कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। टीटी न्यूज एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को घोर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने प्रवासी बहुल इलाके के नजदीक कुरान की प्रति जलाई और इसका वीडियो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। जिसके बाद यह हिंसा भड़की। बाद में, घृणा फैलाने के संदेह में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
29 Aug, 20 04:37 PM
त्रिपुरा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 443 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 10,879 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के पांच और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 94 पर पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि अब तक राज्य में कोविड-19 के 7,037 मरीज ठीक हो चुके हैं। त्रिपुरा में वर्तमान में 3,729 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में कुल 2,64,658 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है।
29 Aug, 20 03:18 PM
महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों तथा पुणे शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिरों को फिर से खोलने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रदेश में धार्मिक स्थल बंद हैं। ठाणे और पालघर जिलों के सभी शहरों में भाजपा विधायकों, पार्षदों और पार्टी पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया तथा इस दौरान मंदिरों के बाहर ‘घंटा नाद’ किया गया और थालियां भी बजाई गईं। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों में भाजपा विधायक संजय केलकर, रविंद्र चव्हाण, गनपत गायकवाड़, ठाणे शहर के भाजपा अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य निरंजन देवखरे शामिल थे। इस बीच, पुणे शहर के सरस बाग में ऐसे ही एक प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल, विधायक माधुरी मिसल और पार्टी के शहर अध्यक्ष जगदीश मलिक ने किया। पार्टी के स्थानीय नेताओं ने प्रदेश सरकार से धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत मांगी क्योंकि स्थानीय परिवहन और मॉल को चालू कर दिया गया है।
29 Aug, 20 03:06 PM
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र में शनिवार को तालाब में डूब कर मां—बेटे की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस क्षेत्राधिकारी (औराई) लेखराज सिंह ने बताया कि घटना अर्जुनपुर गांव के गोटैया तालाब की है । उन्होंने बताया कि नाज़रीन (36) अपने बेटे सरफराज (10) के साथ तालाब पर कपडे धो रही थी। सिंह ने बताया कि सरफ़राज़ अचानक पैर फिसल जाने से डूबने लगा तो उसे बचाने को नाजरीन भी पानी में उतरी लेकिन तालाब गहरा होने के कारण दोनों डूब गए। उन्होंने बताया कि मौके पर जुटी भीड़ मां—बेटे को बाहर निकाल कर अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।
29 Aug, 20 03:05 PM
उत्तर प्रदेश में हृदयाघात के कारण जान गंवाने वाले सेना के एक जवान की पार्थिव देह को शनिवार सुबह उनके गृह नगर अहमदाबाद लाया गया और उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना में सिपाही रजनीश पाटनी की मृत्यु 27 अगस्त को मेरठ के सैन्य अस्पताल में हो गई थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘मेरठ में ईएमई बटालियन के सिपाही रजनीश पाटनी के पार्थिव शरीर को अहमदाबाद लाया गया। शहर के हवाई अड्डे पर मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार उन्हें सैन्य सम्मान दिया गया।’’
29 Aug, 20 02:43 PM
लद्दाख में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लद्दाख में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,540 मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कोविड-19 के 1,742 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 798 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 480 लेह में और 318 कारगिल में उपचाराधीन हैं। हाल ही में संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कारगिल और लेह जिलों के प्रशासन ने जांच और नमूने एकत्र करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
29 Aug, 20 02:42 PM
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में शनिवार की सुबह आसमान में बादल छाये रहे, इसके बाद दिन में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। राजधानी में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री एवं 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है । राजधानी में शुक्रवार को मध्यम बारिश होने के कारण निचले इलाकों में जल जमाव हो गया, पेड़ गिर गये तथा यातायात बाधित हुआ था। सफदरजंग वेधशाला के अनुसार शुक्रवार को 23.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी। राष्ट्रीय राजधानी में अगस्त महीने में अब तक 236.5 मिमी बारिश हुयी है जबकि आमतौर पर इस महीने में 241.9 मिमी बारिश होती है।
29 Aug, 20 02:18 PM
पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 550 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 13,556 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 12 और लोगों की मौत होने से केंद्रशासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 200 से अधिक हो गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 1,602 नमूनों की जांच के बाद 550 नए मामलों का पता चला। केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 13,556 मामले आ चुके हैं, जिनमें से अभी 4,834 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 8,511 रोगी ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 211 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 431 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है।
29 Aug, 20 02:06 PM
अमेरिका में 2019 में पढ़ रहे विदेशी छात्रों में से 48 प्रतिशत चीनी और भारतीय विद्यार्थी थे। एक सरकारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। अमेरिका में प्रवासी छात्रों पर ‘स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम’ (एसईवीपी) द्वारा शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय गैर-प्रवासी छात्रों और एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत आने वाले विद्यार्थियों पर जानकारी रखने वाली वेब आधारित प्रणाली सेविस के रिकॉर्ड के अनुसार 2019 में एफ-1 और एम-1 वीजा वाले विदेशी छात्रों की संख्या 15.2 लाख थी। इसमें 2018 से 1.7 प्रतिशत की कमी आई। एफ-1 वीजा अमेरिका के किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में किसी अकादमिक कार्यक्रम या अंग्रेजी भाषा के कार्यक्रम में भाग ले रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को जारी किया जाता है, वहीं एम-1 वीजा व्यावसायिक संस्थानों तथा तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के लिए होता है। रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में अमेरिका में कुल 7,33,718 या 48 प्रतिशत छात्र चीन और भारत के थे। इनमें चीन के 4,74,479 और भारत के 2,49,221 छात्र थे।
29 Aug, 20 01:36 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिह तोमर भी मौजूद थे। इससे पहले मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था कि वह शनिवार को रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के कॉलेज और प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और कृषि के साथ-साथ किसान कल्याण में अत्याधुनिक शोध में सहयोग होगा। विश्वविद्यालय ने 2014-15 में अपना पहला शैक्षणिक सत्र शुरू किया और कृषि, बागवानी और वानिकी में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चला रहा है।
29 Aug, 20 08:03 AM
झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 389 तक पहुंच गयी है जबकि इस अवधि में संक्रमण के 1137 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,813 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार देर रात्रि जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। राज्य के 35,813 संक्रमितों में से 24,138 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 11,286 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 19,967 नमूनों की जांच हुई।