लाइव न्यूज़ :

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, भारत में बढ़ते प्रदूषण पर कह डाली ये बड़ी बात

By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 29, 2019 20:55 IST

आपको बता दें कि पामेला एंडरसन पेटा की डायरेक्टर भी हैं और उन्होंने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि उन्हें डेयरी प्रॉडक्ट्स को हटाकर सोया प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए और मीट और ऐसे ही जानवरों से जुड़े प्रॉडक्ट्स पर बैन लगा देना चाहिए।

Open in App

भारत में बढ़ते प्रदूषण पर अपनी चिंता और दुख जताते हुए अमेरिकन-कनाडाई एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने पीएम मोदी को एक लेटर लिखा है। पामेला ने इस लेटर में पीएम मोदी से यह गुजारिश की है कि भारत में वीगन लाइफस्टाइल को प्रमोट करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योकि भारत में प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण में तेजी से बदलाव हो रहा है जो कि भारत के लोगों के लिए चिंता की बात है।

आपको बता दें कि पामेला एंडरसन पेटा की डायरेक्टर भी हैं और उन्होंने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि उन्हें डेयरी प्रॉडक्ट्स को हटाकर सोया प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए और मीट और ऐसे ही जानवरों से जुड़े प्रॉडक्ट्स पर बैन लगा देना चाहिए, खासकर सरकारी प्रोग्राम में।

पामेला ने मीट और डेयरी प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों को बंद करने की सलाह इसलिए दी है क्योंकि मीट और डेयरी कंपनियां दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियां बन रही हैं। यूएन ने चेतावनी दी है कि क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए ग्लोबल स्तर बदलाव की जरूरत है। ये एक ऑप्शन नहीं है बल्कि हमारे अस्तित्व के लिए जरुरी हो गया है।

पामेला ने अपने लेटर में लिखा कि ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज जैसी समस्याएं गंभीर है। इसलिए बिना समय गवाए इस इसके समाधान पर तेजी से काम करना चाहिए। पामेला ने पीएम मोदी के साथ एक आंकड़ा भी शेयर किया, उन्होंने कहा कि साल 2050 तक 36 मिलियन भारतीय क्लाइमेट चेंज के चलते बुरी तरह प्रभावित हो सकते है।

पामेला ने बताया कि वर्ल्ड बैंक का मानना है कि साल 2030 तक 40 प्रतिशत भारतीय आबादी के पास पीने का साफ पानी नहीं होगा और हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल ही 21 भारतीय शहरों का ग्राउंडवॉटर जीरो हो सकता है।

इस लेटर के आखिरी में पामेला ने  पीएम मोदी से यह गुजारिश की है कि उन्हें न्यूजीलैंड, चीन और जर्मनी जैसे देशों के पदचिन्हों पर चलना चाहिए जिन्होंने हर सरकारी आयोजन में मीट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आपको बता दें कि पामेला एंटरसन ने इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस देश में भी वीगन खाद्य पदार्थों को प्रमोट करना चाहिए जो टेस्ट और न्यूट्रिशन में बेहतरीन होते हैं।

टॅग्स :हॉलीवुड सेलिब्रिटी
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीशेक्सपियर का बेटा, देवकीनंदन खत्री और ‘अमन’ के बर्ट्रेंड रसेल

बिदेशी सिनेमाजोनाथन बेली ने जीता Sexiest Man Alive 2025 का खिताब, देखें तस्वीरें

बिदेशी सिनेमावुडी एलन, कला की आजादी और प्रोग्रेसिव आर्ट ग्रुप

बॉलीवुड चुस्कीNicole Kidman and Keith Urban: 25 जून 2006 को शादी और 29 सितंबर 2025 को अलग?, निकोल किडमैन-कीथ अर्बन की राह जुदा!

बॉलीवुड चुस्कीएमी अवॉर्ड्सः ‘द स्टूडियो’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, अपने नाम किए 12 पुरस्कार, देखिए पूरी विजेताओं की सूची, ‘द बियर’ का 11 पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा

बिदेशी सिनेमा अधिक खबरें

बिदेशी सिनेमाजादूगर मैलियस और स्कार्सेसे की श्रद्धांजलि ‘ह्यूगो’

बिदेशी सिनेमाकठपुतलियों का असली संसार और संगीत के सहारे जीवन 

बिदेशी सिनेमाAvatar 3 trailer: जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन फिल्म 'अवतार 3' का ट्रेलर आउट, कैसे और कहां देखें फिल्म का ट्रेलर

बिदेशी सिनेमानए सुपरमैन पर फिदा जेन-जी और नाक-भौं सिकोड़ती पुरानी पीढ़ी

बिदेशी सिनेमाForbes 2024: ड्वेन जॉनसन पांचवीं बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश