लाइव न्यूज़ :

SAI सेंटर में हॉकी खिलाड़ियों के खाने में कीड़े और बाल मिलने से हंगामा, हरकत में आए अधिकारी

By विनीत कुमार | Updated: June 12, 2018 15:24 IST

कोच हरेंद्र सिंह ने बेंगलुरु के साई केंद्र में घटिया स्तर का खाना मिलने और सफाई नहीं होने की शिकायत हाकी इंडिया से की थी।

Open in App

बेंगलुरु, 12 जून: भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में खाने के घटिया स्तर के आरोप हॉकी इंडिया के प्रसिडेंट राजिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने इस मसले पर अपनी बात रखने के लिए खेल मंत्रालय से समय मांगा है। वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने भी कहा है इस मसले पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

एएनआई के अनुसार राजिंदर सिंह ने कहा, 'यह वाकई बेहद गंभीर मामला है और इसे हल्के में नहीं ले सकते हैं। अगर कोई एथलीट बीमार पड़ता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इसलिए हमने एक बैठक बुलाने का फैसला किया है और मंत्रालय से भी समय मांगा है।'

दूसरी ओर आईओए के ट्रेजरर आनंदेश्वर ने कहा, 'भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को अच्छा खाना मिलना चाहिए। अगर कोच ने ऐसा मुद्दा उठाया है तो इसका हल निकाला जाना चाहिए। अगर खिलाड़ियों को अच्छा खाना नहीं मिलेगा तो इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।' (और पढ़ें- एशिया कप: बांग्लादेश की जीत में इस भारतीय क्रिकेटर का हाथ, आखिरी गेंद पर भारत को मिली थी हार)

इस विवाद के बीच साई के मुख्य निदेशक (डीजी) ने कहा है कि वह इस पूरे विवाद से चिंतित हैं और इस संबंध में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही साई के सभी क्षेत्रीय प्रमुख की भी तत्काल बैठक बुलाई गई है ताकि कार्यपद्धति का मुआयना किया जा सके और इसके पालन के लिए कड़े कदम उठाए जा सके। बता दें कि एक दिन पहले ही कोच हरेंद्र सिंह ने बेंगलुरु के साई केंद्र में घटिया स्तर का खाना मिलने और सफाई नहीं होने की शिकायत हाकी इंडिया से की। भारतीय हाकी टीम चैम्पियंस ट्राफी की तैयारी के लिये बेंगलुरु में अभ्यास कर रही है। इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और हाकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के मौजूदा अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शिकायत मिलने के बाद खेल मंत्रालय को पत्र लिखा है। (और पढ़ें- IND Vs AFG: ऐतिहासिक टेस्ट में राशिद से निपटने के लिए टीम इंडिया ने बनाई ये खास रणनीति) 

हरेंद्र ने हाकी इंडिया के आला अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, 'मैं आपके ध्यानार्थ लाना चाहूंगा कि बेंगलुरु में साई सेंटर में खाना बहुत ही खराब मिल रहा है जिसमें जरूरत से ज्यादा तेल और फैट है। हड्डियों में मीट नहीं है। खाने में कीड़े, मकोड़े और बाल निकल रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि यहां साफ सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।' 

उन्होंने कहा, 'किचन में जो बर्तन इस्तेमाल हो रहे हैं, वे भी ठीक नहीं है। हम चैम्पियंस ट्राफी, एशियाई खेल और विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। इनके लिये खिलाड़ियों को ऐसी खुराक चाहिये जिसमें सारे पोषक तत्व हों।' 

भारतीय टीम नीदरलैंड के ब्रेडा में 23 जून से एक जुलाई के बीच चैम्पियंस ट्राफी खेलेगी। (और पढ़ें- कभी 250 रुपये के लिए मैच खेलता था यह क्रिकेटर, गंभीर की मदद के बाद टीम इंडिया में चयन)

(भाषा इनपुट)

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...