लाइव न्यूज़ :

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हॉकी टीम में रुपिंदर पाल की वापसी, जसकरन सिंह एकमात्र नया चेहरा

By भाषा | Published: April 30, 2019 10:51 PM

अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने 10 मई से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मंगलवार को चुनी गई भारतीय टीम में वापसी की है।

Open in App

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल। अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने 10 मई से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मंगलवार को चुनी गई भारतीय टीम में वापसी की, जबकि जसकरन सिंह इसमें इकलौते नए खिलाड़ी है। रुपिंदर चोटिल होने के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थे। उन्होंने पिछले साल जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में आखिरी बार भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

हॉकी इंडिया द्वारा घोषित 18 सदस्यीय टीम का नेतृत्व मनप्रीत सिंह करेंगे जबकि सुरेन्द्र कुमार को उप कप्तान बनाया गया है। इस दौरे से टीम पहली बार नए कोच ग्राहम रीड की देख रेख में खेलेगी और उसका लक्ष्य अगले महीने भुवनेश्वर में होने वाले हाकी सीरीज फाइनल की तैयारी करना होगा।

भारतीय टीम ने इस सत्र की शुरुआत 28वें अजलन शाह कप में रजत पदक के साथ की थी जहां युवा खिलाड़ियों ने समक्ष कोरिया जापान, कनाडा, पोलैंड और मलेशिया की चुनौती थी। छह से 15 जून में तक खेली जाने वाले हाकी सीरीज फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम युवाओं के साथ अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखेगी।

पीआर श्रीजेश और कृष्णा बी पाठक टीम में गोलकीपर की भूमिका निभाएंगे जबकि रक्षापंक्ति का दारोमदार सुरेन्द्र, हरमनप्रीत सिंह, बिरेन्द्र लाकड़ा, गुरिंदर सिंह और कोथाजित सिंह के साथ रूपिंदर पर होगी।

जालंधर के 25 साल के जासकरन अपने पदार्पण टूर्नामेंट में मध्य क्रम को मजबूती प्रदान करेंगें जहां उन्हें हार्दिक सिंह, मनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद और निलाकांता शर्मा का साथ मिलेगा। अग्रीम पंक्ति की जिम्मेदारी आकाशदीप सिंह के साथ अरमान कुरैशी, मनदीप सिंह, सुमित कुमार जूनियर और गुरसाहिबजीत सिंह के कंघों पर होगी।

नए मुख्य कोच रीड ने कहा, ‘‘ इस दौरे से मुझे खिलाड़ियों के समूह की पहचान करने का मौका मिलेगा। टीम में संतुलित मिश्रण है जिसमें कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ एक नया और वापसी करने वाला एक खिलाड़ी शामिल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व स्तरीय विरोधी टीमों के साथ दबाव में चार मैच खेलने से हमारे खिलाड़ियों को परखने का शानदार मौका मिलेगा। इससे जून में होने वाली विश्व सीरीज फाइनल के लिए आदर्श तैयारी का मौका मिलेगा। इस दौरे पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ दो मैच खेलने के साथ ऑस्ट्रेलिया ए और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम:

गोलकीपर: कृष्णा बी पाठक, पीआर श्रीजेश।

डिफेंडर: रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंदर कुमार (उपकप्तान), हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह।

मिडफील्डर: हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), जसकरन सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलाकांता शर्मा।

फॉरवर्ड: मंदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, सुमित कुमार जूनियर, अरमान कुरैशी।

टॅग्स :हॉकी इंडियाग्राहम रीड
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलIND VS AUS Hockey match: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को लगातार चौथे मैच में धोया, 5 मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त

क्राइम अलर्टHockey Player Varun Kumar: इंस्टाग्राम के जरिए वरुण के संपर्क में आई नाबालिग, शादी का वादा करके कई बार बलात्कार किया, बेंगलुरु पुलिस ने पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया

अन्य खेलFIH Women’s Olympic Qualifiers: जर्मनी ने अमेरिका को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जानें टीम इंडिया किस स्थान पर, यहां देखें टॉप-8 पॉजिशन

अन्य खेलIndia vs Japan FIH Olympic Qualifiers place playoff: पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला टीम नहीं!, हार से प्रशंसक टूटे, जापान ने 1-0 से हराया

अन्य खेलFIH Women’s Hockey Olympic Qualifiers: न्यूजीलैंड ने इटली को 3-1 से रौंदकर पांचवां स्थान हासिल, चिली ने चेक गणराज्य को 1-0 से कूटा

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...