लाइव न्यूज़ :

हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने 15वीं बार जीता खिताब, फाइनल में शूटआउट में हारा भारत

By विनीत कुमार | Updated: July 1, 2018 21:57 IST

ऑस्ट्रेलिया का ये 15वां चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब है, जबकि भारत ने ये टूर्नामेंट कभी नहीं जीता है।

Open in App

ब्रेडा (नीदरलैंड्स), 1 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया ने 37वें और आखिरी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को एक कड़े मुकाबले में भारत को हराकर खिताब जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया का ये 15वां चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब है, जबकि भारत ने ये टूर्नामेंट कभी नहीं जीता है। मैच का फैसला शूटआउट से हुआ जिसमें भारत को 3-1 से हार मिली। 

इससे पहले निर्धारित 60 मिनट के बाद ये मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा। साल- 2016 में भी फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था और तब भी मैच का फैसला शूटआउट से हुआ था। बहरहाल, निर्धारित समय में ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल 24वें मिनट में ब्लेक ग्रोवर्स ने दागा जबकि भारत की ओर से 42वें मिनट में विवेक प्रसाद ने गोल किया।

शूटआउट में चूका भारत

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरान जालेवेस्की ने पहला हिट लिया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। भारत की ओर से पहला हिट लेने अनुभवी सरदार सिंह आए लेकिन वह चूक गए। यहीं से भारत पर दबाव बनना शुरू हो गया। इसके बाद बियेल ने गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से आगे कर दिया।

यह भी पढ़ें- एशियन गेम्स के लिए मंजूरी नहीं मिलने पर AIFF के तेवर तल्ख, कहा- 'IOA को फुटबॉल की समझ नहीं'

इसके बाद भारत ने एक और मौका गंवाया। तीसरे हिट में भारत की ओर से हरमनप्रीत आए और उन्होंने गेंद को गोलपोस्ट में डालने में कामयाबी भी हासिल कर ली। हालांकि, इसमें उन्होंने 8 सेकेंड से ज्यादा का समय लिया और इसलिए इस गोल को अमान्य करार दिया गया। इसके बाद पूरी तरह से दबाव में आ चुकी भारतीय टीम के लिए गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शानदार प्रदर्शन किया और दो शानदार बचाव किए। 

वहीं, मनप्रीत ने भी अगले मौके को गोल में बदलकर भारत की उम्मीदें बरकरार रखी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी हिट पर ब्लेक एडवॉर्ड्स ने गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 3-1 की जीत दिला दी और भारत का चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया।

भारत ने दी कड़ी टक्कर

इससे पहले, पहला क्वॉर्टर गोलरहित रहा। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ही मिनट में अच्छा मूव बनाया लेकिन भारतीय डिफेंस ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने कुछ दबाव बनाया और इसका फायदा उसे 7वें मिनट में मिला। भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला हालांकि लेकिन टीम इसे गोल में नहीं बदल सकी। पहले क्वॉर्टर से दो मिनट पहले भी भारत के पास एक अच्छा मौका आता दिखा लेकिन वे ऑस्ट्रेलियाई डिफेंस से पार नहीं पा सके। 

यह भी पढ़ें- विम्बलडन 2018: साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम सोमवार से शुरू, नजरें फेडरर, नडाल, सेरेना पर

दूसरे क्वॉर्टर में भी भारत ने अच्छी शुरुआत की। 16वें मिनट में सिमरनजीत ने सुनील को डी में एक अच्छा पास भेजा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के स्टिक से लगकर गेंद हवा में काफी ऊपर उछल गई और गोल की संभावना भी खत्म हो गई। 18वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन एक बार इसका कोई फायदा भारतीय खिलाड़ी नहीं उठा सके।

इस बीच 23वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के एक अटैक को भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने नाकाम किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया मैच का अपमा पहला पेनल्टी कॉर्नर जीतने में कामयाब रहा। इस मौके को ब्लेक गोवर्स ने भुनाया और ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त दिला दी। 

इसके बाद लगातार बराबरी की कोशिश में जुटी भारतीय टीम को सफलता तीसरे क्वॉर्टर और मैच के 42वें मिनट में मिली। विवेक प्रसाद ने शानदार फील्ड गोल दागते हुए भारत को बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरे क्वॉर्टर तक 1-1 की बराबरी के बाद आखिरी 15 मिनटों में दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की जबर्दस्त होड़ देखने को मिली लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली और आखिरकार फैसला शूटआउट से हुआ।

यह भी पढ़ें- अर्जेंटीना का दिल तोड़ने वाले फ्रांसीसी खिलाड़ी के फैन हुए अमिताभ बच्चन, लिखा, 'सच में बाप हैं एम्बापे'

टॅग्स :हॉकी इंडियाचैंपियंस ट्रॉफीऑस्ट्रेलिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटAus vs ENG: इंग्लैंड 334 रन पर आउट, रूट 138 रन बनाकर रहे नाबाद

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

विश्व124 साल के इतिहास में पहली बार, 62 साल के ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीस ने 46 वर्षीय जोडी हेडन से किया विवाह

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...