विम्बलडन 2018: साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम सोमवार से शुरू, नजरें फेडरर, नडाल, सेरेना पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 1, 2018 05:30 PM2018-07-01T17:30:18+5:302018-07-01T17:30:18+5:30

Wimbledon 2018: गत विजेता रोजर फेडरर इस साल अपने रिकॉर्ड नौवें खिताब की तलाश में उतरेंगे, नडार, सेरेना, जोकोविच पर होंगी निगाहें

Wimbledon 2018: Roger Federer eyes 9th title, Rafael Nadal and Serena Williams are key players | विम्बलडन 2018: साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम सोमवार से शुरू, नजरें फेडरर, नडाल, सेरेना पर

रोजर फेडरर

लंदन, 01 जुलाई: आठ बार के चैंपियन स्विजरलैंड के रोजर फेडरर सोमवार से शुरू हो रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन में अपने नौवें खिताब की तलाश में उतरेंगे। 20 ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर पिछले साल पीट सम्प्रास को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बार विम्बलडन जीतने वाले खिलाड़ी बने थे। पहले दिन उनका मुकाबला सर्बिया के डुसान लाजोविक से होगा। 

वहीं अपने बच्चे के जन्म के बाद से पहला विम्बलडन खेल रही स्टार अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स महिलाओं के वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। कुल 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सेरेना विलियम्स अब तक सात बार ये खिताब जीत चुकी हैं। 

वहीं हाल ही में अपना 11वां फ्रेंच ओपन जीतने वाले स्पेन के राफेल नडाल को भी खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब तक 16 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल ने यहां 2008 और 2010 में दो बार खिताब जीता है। 

इसके अलावा पुरुषों में ब्रिटेन के एंडी मरे और सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। मरे ने 2013 और 2016 में ये खिताब जीता है। तो वहीं जोकोविच 2011, 2014  और 2015 में यहां खिताब जीते हैं। 

इनके अलावा पुरुषों के वर्ग में जिन अन्य खिलाड़ियों जीत का दावेदार माना जा रहा है उनमें नोवाक जोकोविच, मारिन सिलिच, अलैंक्जडेंर ज्वेरेव और डोमिनक थीम के नाम शामिल हैं।

तो वहीं महिलाओं के वर्ग में सेरेना के अलावा दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और फ्रेंच ओपन विजेता सिमोना हालेप, दो बार की विम्बलडन विजेता पेत्रा क्वितोवा, गारबाइन मुगुरुजा, कैरोलिना वाज्नियाकी और मारिया शारापोवा जैसी स्टार खिलाड़ी भी खिताब के दावेदारों में शामिल हैं।

विम्बलडन 2018 में टॉप-5 रैंकिंग वाले पुरुष खिलाड़ी

1.रोजर फेडरर
2.राफेल नडाल
3.मारिन सिलिच
4.अलैक्जेंडर ज्वेरेव
5.जेएम डेल पोत्रो

विम्बलडन 2018 में टॉप-5 रैंकिंग वाली महिला खिलाड़ी

1.सिमोना हालेप
2.कैरोलिना वोज्नियाकी
3.गारबाइन मुगुरुजा
4.स्लोवाने स्टीफेंस
5.एलिना स्वितोलीना

 

Web Title: Wimbledon 2018: Roger Federer eyes 9th title, Rafael Nadal and Serena Williams are key players

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे