अर्जेंटीना का दिल तोड़ने वाले फ्रांसीसी खिलाड़ी के फैन हुए अमिताभ बच्चन, लिखा, 'सच में बाप हैं एम्बापे'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 1, 2018 04:01 PM2018-07-01T16:01:19+5:302018-07-01T16:02:10+5:30

Kylian Mbappe: फ्रांस के 19 वर्षीय खिलाड़ी एम्बापे के फैन हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया में की उनकी जमकर तारीफ

FIFA World Cup 2018: Amitabh Bachchan praises Kylian Mbappe after France win over Argentina | अर्जेंटीना का दिल तोड़ने वाले फ्रांसीसी खिलाड़ी के फैन हुए अमिताभ बच्चन, लिखा, 'सच में बाप हैं एम्बापे'

अमिताभ बच्चन ने की एम्बापे की तारीफ

नई दिल्ली, 01 जुलाई: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के अंतिम-16 का पहला दिन दुनिया भर के फैंस के लिए हैरानी भरा। एक ही दिन में वर्तमान फुटबॉल जगत के दो सबसे बड़े स्टारों मेसी और रोनाल्डो की टीमें अर्जेंटीना और पुर्तगाल बाहर गई हैं। अर्जेंटीना को जहां फ्रांस ने 4-3 से मात देते हुए बाहर किया तो वहीं पुर्तगाल की टीम का सफर उरूग्वे ने 2-1 से हराते हुए खत्म किया।

अर्जेंटीना की हार से जहां मेसी के करोड़ों फैंस का दिल टूट गया और इसे मेसी युग के खत्म होने के तौर पर देखा गया तो वहीं इसी मैच में दो गोल दागकर फ्रांस के 19 वर्षीय खिलाड़ी काइलियन एम्बापे ने अपने लाखों नए फैंस बनाए। 

एम्बापे के फैंस की लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार एम्बापे का नाम भी जुड़ गया है। अर्जेंटीना के खिलाफ एम्बापे के जोरदार प्रदर्शन से प्रभावित अमिताभ ने ट्वीट किया और लिखा, 'सच में बाप हैं एम्बापे।'

पढ़ें: फीफा विश्व कप: फ्रांस के 19 वर्षीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा मेसी और अर्जेंटीना का सपना

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'लेकिन...क्या वर्ल्ड कप 2018 मैच था...फ्रांस vs अर्जेंटीना!! 4-3 फ्रांस...एक युवा टीम और एक 19 वर्षीय खिलाड़ी एम्बापे ने उनके लिए इसे कर दिखाया!!! सच में बाप...शानदार!!'


एम्बापे ने अर्जेंटीना के खिलाफ दो गोल दागकर एक नया इतिहास रचा। वह 1958 के वर्ल्ड कप में पेले के बाद किसी वर्ल्ड कप में दो गोल दागने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। पेले ने ये कारनामा 17 साल की उम्र में किया था।

अपने जोरदार प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच चुकी फ्रांस की टीम का मुकाबला अब 06 जुलाई को उरूग्वे से होगा। 

Web Title: FIFA World Cup 2018: Amitabh Bachchan praises Kylian Mbappe after France win over Argentina

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे