लाइव न्यूज़ :

Eye Health : बिना दवाई आंखों की रोशनी बढ़ाने के 7 आसान घरेलू उपाय

By उस्मान | Updated: January 16, 2020 12:29 IST

इन उपायों को अपनाकर आप अपनी आंखों को सुरक्षित रखते हुए की रोशनी को बढ़ा सकते हैं

Open in App

कंप्यूटर और लैपटॉप पर काम करना, मोबाइल और टीवी का अधिक इस्तेमाल करने की वजह से आंखों से जुड़ीं समस्याओं का सबसे अधिक खतरा होता है। इनके कारण आंखों की रोशनी कम होना, पानी आना, धुंधला दिखाई देना लोगों के लिए आम समस्याएं बन गई हैं। आंखों की रोशनी कमजोर होने की वजह से आपको शारीरिक रूप से भी कमजोरी हो सकती है। 

आंखों को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है क्योंकि आंख नहीं, तो कुछ नहीं। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी आंखों को सुरक्षित रखते हुए की रोशनी को बढ़ा सकते हैं। सबसे बड़ी बात इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। चलिए जानते हैं बिना दवाई आंखों की रोशनी बढ़ाने का रामबाण घरेलू उपाय।

1) काम के बीच पलकें झपकाते रहें अक्सर देखा जाता है कि जो लोग लगातार लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर मोबाइल का उपयोग करते हैं, वह अपनी पलकों को बार-बार नहीं झपकाते है। उन्हें काम करते समय थोड़ी-थोड़ी देर में पलके झपकाते रहना चाहिए। इससे आंखे तनाव मुक्त और ताजा रहती है जिससे आंखों की नसों को आराम मिलता है।

2) पूरी नींद लेना है जरूरीपूरी नींद लेने से आपकी आंखों के साथ-साथ आपके पूरे शरीर को भी आराम मिलेगा। कभी भी सिर दर्द, थकान, आंखों में धुंधलापन महसूस नहीं होगा, और सबसे ज्यादा आपकी आंखों की मांसपेशियों को आराम मिलेगा जिससे आपकी आंखे हमेशा स्वस्थ रहेंगी।

3) आंखों को एसी की ठंढ़ी हवा से बचाएंहमेशा अपनी आंखों को एसी की ठंडी हवा से बचाएं, जो सीधे आपकी आंखों पर पड़ती हो। एसी की सीधी पड़ने वाली ठंडी हवा से आंखों में अंधापन या कार्निया की बीमारी पैदा होने का डर रहता है।

4) धूप में जाते समय चश्मा लगायेंकभी भी घर से बाहर निकलते समय या वाहन चलाते समय धूप में सनग्लास का उपयोग करें ताकि तेज धूप की किरणें आपकी आंखों पर सीधे ना पड़े और आंखों को हानि ना पहुंचे।

5) इलेक्ट्रिक गैजेट की रोशनी कम रखेंजब भी आप किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे की मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप का उपयोग कर रहे हो, तो उसकी ब्राइटनेस हमेशा कम करके रखें। इन सबका इस्तेमाल करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि तेज रोशनी से आपकी आंखों पर लोड ना पड़े और आपकी आंखे सुरक्षित रहे।

6) आंखों को सुबह-शाम ठंडे पानी से धोयेंआंखों में डिहाइड्रेशन ना हो इसलिए ठंडे पानी से सुबह-शाम छींटे मारना चाहिए। इससे आंखे हमेशा साफ रहेगी अगर आप कहीं बाहर से या लम्बे सफर से आ रहे, हो तो घर जाकर ठंडे पानी से एक बार अपनी आंखे धोएं।

7) आंखों की एक्सरसाइज करेंसुबह उठकर आंखों की एक्सरसाइज करने के लिए अपनी दोनों हथेलियों को एक साथ आपस में रगड़े जब हथेलियां गर्म हो जाए तो उसके बाद हल्के हाथो से अपनी आंखों पर रखें। इस प्रक्रिया से आंखों का तनाव दूर हो जाएगा और आपकी आंखों को काफी आराम मिलेगा।

इस बात का रखें ध्यान

आंखें बहुत ज्यादा संवेदनशील होती हैं इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। अगर आपको लंबे समय से ऊपर बताये गए लक्षण महसूस होते हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।

 

टॅग्स :हेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खेमेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं अलर्ट?, शोध में खुलासा, माइक्रोप्लास्टिक्स, रासायनिक अवशेष और बैक्टीरिया शामिल, बॉडी को लेकर हानिकारक?

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?