लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस से बचने के लिए पीएम मोदी ने दी कपड़े का मास्क पहनने की सलाह, घर पर इन 5 स्टेप्स में बनाएं

By उस्मान | Updated: April 14, 2020 12:11 IST

देश के कई राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य है, नहीं पहनने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है, यहां समझे कपड़े का मास्क बनाने का तरीका

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए कपड़े का मास्क पहनने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है और दूसरे लोगों को भी मास्क पहनने को कहें। 

देश में कोरोना वायरस के दस्तक दिए जाने के बाद मोदी कई बार देश की जनता को संबोधित कर चुके हैं और वो खुद कपड़े का मास्क पहने नजर आते हैं। देश के कई राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और नहीं पहनने पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है। 

वायरस से बचने के लिए वैसे तो सर्जिकल मास्क पहना जाता है लेकिन इन दिनों एक्सपर्ट्स कपड़े का मास्क पहनने की सभी सलाह दे रहे हैं। 

लॉकडाउन के चलते मास्क मिलने में परेशानी हो रही है। अगर मेडिकल स्टोर पर मास्क मिल भी रहे हैं, तो उनकी कीमत दस गुना वसूली जा रही है। जाहिर है किसी गरीब के लिए इसे खरीदना अब आसान नहीं रह गया है। 

खैर, अगर आपको मास्क नहीं मिल रहा है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। सुशांत स्कूल ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज की निदेशक डॉक्टर मोनिका चैधरी  आपको कपड़े का मास्क बनाने का एक आसान घरेलू उपाय बता रही हैं। 

घर पर ऐसे बनाएं कपड़े का मास्क

- घर पर फेस मास्क बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत है। - पहला एक साफ रुमाल के जितना बड़ा कपड़ा और दो रबर बैंड। - इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप कपड़ा लें। - इसके बाद उसे ऊपर से नीचे की तरह ऐसे फोल्ड करें जैसे आप बचपन में कागज का पंखा बनाने के लिए मोड़ते थे। - इसके कपड़े के दोनों किनारों को थोड़ा-थोड़ा मोड़ लें और उसमें रबर बैंड लगा दें। - इसके बाद किनारों पर स्टेपल पिन लगा दें। आपका मास्क तैयार है। - इसे उतारने के बाद कहीं भी नहीं फेंकें बल्कि इसका सही से निपटान करें। 

नाक और मुंह को करें कवर

मास्क को केवल नाक के ऊपर पहना जाता है ठोड़ी के नीचे नहीं और न सिर्फ मुंह पर। ऐसा करने से नाक खुली रहती है और हवा पास होती रहती है। बेहतर मास्क भी गलत तरीके से पहनने पर सुरक्षा नहीं करता है। 

बार-बार मास्क न उतारें

कई लोग मास्क को बार-बार उतारकर डेस्क, फर्श, टेबल या किसी सतह पर रख देते हैं। आपको बता दें कि वायरस सतह से फैलता है। ऐसा करने से आपका मास्क दूषित हो सकता है। 

बार-बार मास्क को छूने से बचें

बार-बार मोबाइल फोन, आईपैड, कीपैड या अन्य गैजेट को छूने के बाद मास्क को छूने से भी वो दूषित हो सकता है। इसलिए आपको बार-बार मास्क को छूने से बचना चाहिए। 

मास्क को साबुन से धोकर पहनें

एक्सपर्ट मानते हैं कि किसी भी तरह का मास्क केवल एक दिन ही सुरक्षा दे सकता है क्योंकि इसमें मिट्टी के कण जाने से दूषित होने का खतरा होता है। आप जितने दिनों तक एक मास्क को पहनकर रखेंगे, वो उतना ही अधिक संक्रामक होता रहेगा। इसलिए अपने मास्क को साबुन से अच्छी तरह धोयें। 

सही तरीके से करें निपटान

इस्तेमाल किये हुए मास्क को आपको कहीं भी नहीं फेंकना चाहिए। संभव है उसमें किसी तरह का वायरस हो जो दूसरों को प्रभावित कर सकता है। इसका निपटान सही तरह करना चाहिए। 

बात करते समय मुंह से नीचे न करें

बातचीत या खाने के दौरान मास्क को ठोड़ी के नीचे खींचना नहीं चाहिए। ऐसा करने से आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियानरेंद्र मोदीहेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतवंदे मातरम् के दो टुकड़े न करते तो देश का विभाजन नहीं हुआ होता, गृह मंत्री अमित शाह

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

भारतइंडिगो संकट पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया बोले, "नियम सिस्टम के लिए न की लोगों को परेशान करने के लिए"

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत