खाने में कटहल खाने के बाद खा लेते है पान या पी लेते है दूध को आज से हो जाए सावधान, वरना पड़ सकता है सेहत पर बुरा असर, हो सकते है गंभीर बीमार

By आजाद खान | Published: June 4, 2022 05:12 PM2022-06-04T17:12:33+5:302022-06-04T17:15:37+5:30

जानकारों के अनुसार, कटहल में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।

after jackfruist if you take milk and pan beaware for health loss may fall ill also health tips in hindi | खाने में कटहल खाने के बाद खा लेते है पान या पी लेते है दूध को आज से हो जाए सावधान, वरना पड़ सकता है सेहत पर बुरा असर, हो सकते है गंभीर बीमार

खाने में कटहल खाने के बाद खा लेते है पान या पी लेते है दूध को आज से हो जाए सावधान, वरना पड़ सकता है सेहत पर बुरा असर, हो सकते है गंभीर बीमार

Highlightsकटहल को हम सब्जी और अचार दोनों में खाते है। यह टेस्टी के साथ हेल्थी भी होता है। इसे खाने से हमारी कई बीमारियां दूर भी होती है।

Food Combination: कटहल जिसमें फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। इसे आप सब्जी में भी खा सकते है और अगर आपको इसका अचार खाना है तो ऐसे में आप इसका अचार भी बना सकते है। यह खाने में बहुत ही टेस्टी और सेहतमंद होता है। लेकिन कटहल एक ऐसी सब्जी है जिसे खाने के बाद आप कुछ भी नहीं खा सकते है। अगर आप कटहल खाते है तो ऐसे में आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप किसी ऐसी चीज को तो नहीं खा रहे है जिसे आपको इस सब्जी के खाने के बाद नहीं खाना चाहिए। 

ऐसे में आइए जानते है कि कटहल खाने के बाद हमें किन चीजों के सेवन से बचना चाहिए। कटहल खाने के बाद नीचे बताए गए चीजों से परहेज करें। 

1. कटहल के बाद दूध से करें परहेज (No Milk after Jackfruit)

जानकारों की माने तो कटहल खाने के बाद तुरंत दूध को नहीं पीना चाहिए। इससे आपको सफेद दाग, कील-मुंहासे और खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा ऐसा करने से आपका पाचन भी बिगड़ सकता है। यही कारण है कि हमें कटहल खाने के बाद दूध पीने से दूर रहने की सलाह दी जाती है। 

2.  शहद खाना भी हो सकता है नुकसानदायक (No Honey after Jackfruit)

कटहल खाने के बाद दूध की तरह शहद भी खाने से आपका हेल्थ खराब हो सकता है। ऐसा करने से आपका शुगर लेवल भी बढ़ सकता है जो की आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है। इसलिए भूल कर भी यह गलत फूड कॉम्बीनेशन न लें। 

3. पपीते लेना भी पड़ सकता है भारी (Avoid Papaya after Jackfruit)

पपीता और कटहल दोनों ही विपरीत चीज है। ऐसे में जब आप कटहल खा लेते है तो उसके तुरंत बाद पपीता न खाया कीजिए। ऐसा करने से आपके शरीर में सूजन आ सकता है और इससे आपका हालत भी खराब हो सकता है। 

4. कटहल के बाद पान खाने से करें परहेज (Stay away from Pan after Jackfruit)

ऐसा कहा जाता है कि कटहल खाने के बाद अगर कोई पान खाता है तो ऐसे में उसे पित्त की परेशानी भी हो सकती है। यही कारण है कि खाना खाने के बाद पान खाने वालों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप खाने में कटहल खाते है तो इसके तुरंत बाद पान न खाएं। इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: after jackfruist if you take milk and pan beaware for health loss may fall ill also health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे