ठळक मुद्देडेविड बैकहम के बेटे ब्रुकलिन ने निकोला से रचाई सगाई।21 साल के हैं ब्रुकिलन बैकहम।सोशल मीडिया पर दी सगाई की जानकारी।
अपने जमाने के मशहूर फुटबॉलर डेविड बैकहम और फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बैकहम के बेटे ब्रूकलीन की सगाई अमेरिकी अभिनेत्री निकोला पेल्ज से हो गई है।
ब्रूकलीन और पेल्ज दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार को इसका खुलासा किया। विक्टोरिया बैकहम ने उन्हें इंस्टाग्राम पर बधाई दी।
21 साल के ब्रुकलिन ने अपनी मंगेतर के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, "2 हफ्ते पहले मैंने अपनी सोलमेट से शादी करने को कहा और उसने हां कर दी। मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान हूं।"