महिलाओं को सबसे ज्यादा फिक्र अपनी बॉडी और अपनी स्किन को लेकर होती है। इसीलिए अपनी स्किन को लेकर महिलाएं सजग भी होती हैं। बढ़ती उम्र का सीधा असर महिलाओं के फेस पर दिखाई देने लगता है। जरूरी है एक उम्र के बाद ही स्किन की केयर कायदे से की जाने लगे।
आज के धूल-धूप और प्रदूषण वाले वातारवरण में 25 की उम्र के बाद ही चेहरे पर झुर्रियां और डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। 25 की उम्र के बाद से ही महिलाओं को अपनी स्किन का विशेष ख्याल रखना चाहिए। आपकी स्किन को मेकअप के साथ केयर की भी जरूरत होती है।
ये जरूरी है कि 25 के बाद आप अपने ब्यूटी रूटीन में गैप ना आने दें। साथ ही आपके खुद के पास कुछ ऐसे सामान जरूर होने चाहिए जिनसे आप फटाफट रेडी हो सकें। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही सामानों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने मेकअप बैग में जरूर रखना चाहिए-
फेस के लिए1. फेस प्राइमर2. फाउंडेशन3. बीबी क्रीम4. कंसीलर5. ब्लश6. हाईलाइटर7. ब्रोनजर8. सेटिंग स्प्रे या पाउडरआंखों के लिए9. आई-प्राइमर10. आई-शैडो11. मसकारा12. आई-लाइनर13. आई-ब्रो प्रोडक्टलिप्स के लिए14. लिप ग्लॉस15. लिपस्टिकमेकअप टूल्स16. ब्रश17. अप्लाएर
ध्यान रखें कि एक उम्र के बाद आप अपने फेस पर अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट ही यूज करें। ये आपकी स्किन को हार्म नहीं करेंगे। कोशिश करें कि मेकअप के समान ऑनलाइन तभी मगांए जब आप प्रोडक्ट के बारे में श्योर हों। बहुत से प्रोडक्ट आपकी सेंसटिव स्किन को सूट भी नहीं करेंगे। इसलिए ज्यादा मेकअप के समान खुद जाकर जांच-परख कर ही खरीदें।