लाइव न्यूज़ :

watch Mirzapur Accident: देर रात जीटी रोड पर कोहराम?, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, 10 मजदूरों की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल, पीएम मोदी बोले-अत्यंत पीड़ादायक, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 04, 2024 11:41 AM

Mirzapur Accident: मिर्जापुर में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना देर रात करीब एक बजे मिर्जापुर-वाराणसी सीमा पर कछवां और मिर्जामुराद के बीच जीटी रोड पर हुई।

Open in App
ठळक मुद्देवाहन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, चालक ने नियंत्रण खो दिया।मजदूर भदोही जिले में ढलाई का काम करके वापस लौट रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Mirzapur Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बृहस्पतिवार देर रात को एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 10 मजदूरों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब एक बजे मिर्जापुर-वाराणसी सीमा पर कछवां और मिर्जामुराद के बीच जीटी रोड पर हुई। एसपी ने बताया, ‘‘ट्रैक्टर-ट्रॉली में 13 मजदूर थे जो भदोही जिले में निर्माण कार्य करके लौट रहे थे, तभी उनके वाहन को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया।’’

सभी मजदूर भदोही जिले में ढलाई का काम करके वापस लौट रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एटा जिले से आ रहे ट्रक पर शीशे की शीट लदी हुई थी। ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। सूचना प्राप्त होते ही एसपी अभिनंदन और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

एसपी ने बताया कि हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 13 लोगों में से 10 की मौत हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गये। घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) वाराणसी भेजा गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान भानू प्रताप (25), विकास कुमार (20), अनिल कुमार (35), सूरज कुमार (22), सनोहर (25), राकेश कुमार (25), प्रेम कुमार (40), राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26), नितिन कुमार (22), रोशन कुमार (17) के रूप में हुई है, जबकि आकाश कुमार, जमुनी और अजय सरोज हादसे में घायल हुए हैं।

ये सभी वाराणसी जिले के निवासी थे। अभिनंदन ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें शवगृह भेजा है। इस संबंध में कछवां थाने में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारी दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत को अत्यंत पीड़ादायक बताया और कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। प्रधानमंत्री ने हादसे के पीडि़तों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा भी की।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।" उन्होंने कहा, "ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे।

इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।" प्रधानमंत्री कार्यालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीसड़क दुर्घटनाउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टPune Sexual Harassment: वैन में दोनों लड़कियों के निजी अंगों को छुआ?, 2 छात्राओं का यौन उत्पीड़न, स्कूल वाहन के 45 वर्षीय चालक अरेस्ट

क्राइम अलर्टअमेठी मर्डरः सरकारी स्कूल के शिक्षक, पत्नी और 2 नाबालिग बच्चों की गोली मारकर हत्या, पूरा परिवार को किया खत्म?

महाराष्ट्रSanjay Rathod Accident: महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौड़ की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे मंत्री; गाड़ी के उड़े परखच्चे

क्राइम अलर्टAmethi Murder: अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, घर में घुसकर चलाई गोलियां; CM योगी ने लिया संज्ञान

क्राइम अलर्टVIDEO: बेटी को सेक्स रैकेट में पकड़े जाने का आया फर्जी कॉल, यह सुन मां को पड़ा दिल का दौड़ा, मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टPune Gang Rape: पुणे घूमने गई लड़की से गैंगरेप, विरोध करने पर दोस्त की पिटाई; शरद पवार ने सरकार को घेरा

क्राइम अलर्टJharkhand Central Paramilitary Force: 1 साल में 13 जवान ने की खुदकुशी?, 3 अक्टूबर को एक ने खुद को उड़ाया और दूसरे ने फांसी लगाई

क्राइम अलर्टDelhi Police: 500 करोड़ की धोखाधड़ी, 500 शिकायत और 30000 लोगों ने किया निवेश?, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, अमित और दिलराज सिंह रावत ने ऐप को बढ़ावा दिया और प्रलोभन देकर कराया निवेश!

क्राइम अलर्टPune Rape: 11 साल की बेटी को अश्लील वीडियो दिखाकर 35 वर्षीय पापा ने किया रेप, नाबालिग ने स्कूल अधिकारी से किया खुलासा...

क्राइम अलर्टBihar Crime News: नीतीश राज में कौन सुरक्षित?, मॉर्निंग वॉक पर निकले राजद महासचिव पंकज यादव को मारी 3 गोली